Samvidhan park:यह कैसा विधान,चार साल बाद भी अधूरे संविधान पार्क
कोटा विश्वविद्यालय में संविधान पार्क में जवाहर लाल नेहरू व डॉ. भीमराव अम्बेडर की प्रतिमाएं लगाई गई, जबकि दो प्रतिमाओं को लगाने के लिए स्तंभ खाली पड़े हैं। वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का कार्य अधूरा पड़ा है। यहां मेन गेट बने है। अंदर स्तंभ का कार्य चल रहा है। जबकि यह कार्य एक साल पहले ही हो जाना चाहिए था। कृषि विश्वविद्यालय में संविधान पार्क बनाने के लिए बजट प्रस्ताव भिजवा रखा है, लेकिन स्वीकृत नहीं हुआ है।