scriptBreaking News: डकनिया और डाढ़देवी के बीच स्पीड से दौड़ रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना पड़ा | Running train is split into two parts at Kota | Patrika News
कोटा

Breaking News: डकनिया और डाढ़देवी के बीच स्पीड से दौड़ रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना पड़ा

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर डकनिया तलाब और डाढदेवी स्टेशनों के बीच सोमवार को एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। मालगाड़ी के वैगन का कपलर टूटने से ऐसा हुआ।

कोटाJan 30, 2018 / 07:09 pm

​Zuber Khan

train split two parts
कोटा . दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर डकनिया तलाब और डाढदेवी स्टेशनों के बीच सोमवार को एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। रेलवे सूत्रों के अनुसार मोडक से जमुनाब्रिज की ओर जा रही मालगाड़ी के वैगन का कपलर टूटने से ऐसा हुआ।
Special story : होलिका दहन करने से पहले जरूर पढ़े यह खबर, नहीं तो ग्रह हो जाएंगे आपसे नाराज

इंजन से दसवें वैगन का कपलर टूटने से ट्रेन के 32 वैगन पीछे छूट गए। जब कपलर टूटा रफ्तार बहुत कम थी। प्रेशर रिलीज होने के कारण कोच स्वत: ही कुछ दूरी पर रुक गए। इसके बाद कलपर को दुरुस्त कर वैगनों को पुन: जोड़ा गया और मालगाड़ी को रवाना किया। मालगाड़ी के दो भागों में बंटने से झालावाड़ सिटी-कोटा पैसेंजर ट्रेन को भी रास्ते में रोकना पड़ा।
यह भी पढ़ें

बदमाशों ने रफ्तार में तोड़ी नाकाबंदी, पुलिस पीछे पड़ी तो कार छोड़ खेत में जा छिपे, तलाशी में मिली पिस्टल



यहां भी हो चुका है ऐसा हादसा
यूपी के बांदा में हाथरस के न्यू दाऊद खान स्टेशन जा रही मालगाड़ी की केन नदी के पास कपङ्क्षलग खुलने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी। गनीमत रही की मालगाड़ी स्पीड कम होने से बढ़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कपङ्क्षलग को ठीक कराकर मालगाड़ी आगे के लिए रवाना की। इससे झांसी व कानपुर रेल मार्ग करीब 35 मिनट तक बाधित रहा।
होली विशेष: किस पेड़ को काटने से कौनसा ग्रह होगा नाराज और आपको क्या मिल सकती है इसकी सजा…जानिए खास खबर में

बिना इंजन के दौड़ पड़ी थी मालगाड़ी
उत्तराखंड में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से पत्थरों से भरी मालगाड़ी के छह डिब्बे बगैर इंजन के दौड़ पड़े। 60 से 70 किलोमीटर की स्पीड से चल रही बिना इंजन वाली ट्रेन ने करीब 25 किलोमाटर की दूर तक की। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें ट्रेन के आगे आगे एक ट्रैक्टर भी दिखाई दे रहा है।
कैसे चली ट्रेन, किसी को पता नहीं
चंपावत के टनकरपुर रेलवे स्टेशन से यह मालगाड़ी के छह डिब्बे कैसे चल पड़े इसके बारे में अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे पाए। अधिकारियों से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चंपावत के टनकरपुर की ओर ढलान होने ट्रेन स्पीड से दौड़ पड़ी होना बताया।

Hindi News / Kota / Breaking News: डकनिया और डाढ़देवी के बीच स्पीड से दौड़ रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना पड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो