सूत्रों के अनुसार गेस्ट हाउस की तलाशी में 21 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। जयपुर में आरोपी के कई ठिकानों पर रेड जारी है। डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। डीजी बीएल सोनी ने बताया परिवादी ने शिकायत दी थी कि निजी कॉलेज की सीट बढ़ाने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। आरोपी को पांच लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बाकि पैसे किससे लिए इसकी भी जांच की जा रही है। परियादी ने एसीबी को यह भी बताया कि कुलपति हर कार्य के लिए उनसे पैसे मांगते थे, उनकी इस हरकत से निजी कॉलेज संचालन परेशान हैं।
कुलपति ने गत 10 जुलाई 2019 को कार्यभार ग्रहण किया था और दो माह बाद उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था। इससे पहले वे एमएनआईटी में डीन रह चुके हैं। 10 जुलाई 2019 को कार्यभार ग्रहण किया था और दो माह बाद उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था। इससे पहले वे एमएनआईटी में डीन रह चुके हैं।