scriptआरटीयू का कुलपति पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 21 लाख बरामद | RTU vice-chancellor arrested for taking bribe of five lakh | Patrika News
कोटा

आरटीयू का कुलपति पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 21 लाख बरामद

कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति को एसीबी ने पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निजी कॉलेज की सीटें बढ़ाने के एवज में घूस ली गई। आरोपी ने दस लाख रुपए मांगे थे।

कोटाMay 05, 2022 / 02:08 pm

Jaggo Singh Dhaker

rtu_vice-chancellor.jpg
कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो. आर.ए. गुप्ता को एसीबी ने पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कुलपति ने जयपुर में विश्राम गृह में यह रिश्वत की राशि ली। वे चार दिन से वहीं ठहरे हुए थे। उनके आवास पर भी सर्च की कार्रवाई चल रही है। निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट बढ़ाने की एवज में घूस मांगी थी। रिश्वत लेने के लिए आरोपी जयपुर के सरकारी गेस्ट हाउस में रुका हुआ था।
सूत्रों के अनुसार गेस्ट हाउस की तलाशी में 21 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। जयपुर में आरोपी के कई ठिकानों पर रेड जारी है। डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। डीजी बीएल सोनी ने बताया परिवादी ने शिकायत दी थी कि निजी कॉलेज की सीट बढ़ाने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। आरोपी को पांच लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बाकि पैसे किससे लिए इसकी भी जांच की जा रही है। परियादी ने एसीबी को यह भी बताया कि कुलपति हर कार्य के लिए उनसे पैसे मांगते थे, उनकी इस हरकत से निजी कॉलेज संचालन परेशान हैं।
कुलपति ने गत 10 जुलाई 2019 को कार्यभार ग्रहण किया था और दो माह बाद उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था। इससे पहले वे एमएनआईटी में डीन रह चुके हैं। 10 जुलाई 2019 को कार्यभार ग्रहण किया था और दो माह बाद उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था। इससे पहले वे एमएनआईटी में डीन रह चुके हैं।

Hindi News / Kota / आरटीयू का कुलपति पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 21 लाख बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो