आज ऐसा रहेगा मौसम (Weather Forecast)
राजस्थान में आज से सावन शुरू हो गया है कोटा में भारी उमस के बाद आज से फिर झमाझम बारिश का दौर सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसमें कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और पाली जिला शामिल है।Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के इन 25 जिलों में आज और कल होगी जमकर बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी
चंबल व पार्वती नदियों के कैचमेंट एरिया में हुई जोरदार बरसात के चलते रविवार सुबह दोनों नदियां उफान पर आ गई। खातौली क्षेत्र की कैथूदा ग्राम पंचायत के चंबल झरेर पुल पर एक फीट पानी की चादर चलने के कारण खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग दिनभर बंद रहा। खातौली थानाधिकारी बन्नालाल जाट ने बताया कि आमजन को नदी की ओर जाने के साथ ही सड़क मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी गई व वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।Sawan 2024 : राजस्थान का अनोखा मंदिर जहां शिव भक्त करते हैं रावण की भी पूजा, रामायण काल से जुड़ा है ये रहस्य
बीस मिनट बरसे मेघ (Heavy Rain In Rajasthan)
बूंदी शहर में दिनभर उमस व गर्मी से परेशान रहे। शाम करीब सात बजे मध्यम दर्जे की बरसात हुई। बीस मिनट तक बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।बारां शहर समेत जिलेभर में छिटपुट बरसात हुई। वहीं शनिवार शाम 5 बजे से लेकर रविवार 5 बजे तक सर्वाधिक बरसात बारां में 50 एमएम रेकार्ड की गई। अन्ता में 13, अटरु में 12 एमएम बरसात हुई।