इस पर विभाग की टीम ने इसे मौके से रेस्क्यू किया। यह करीब साढ़े तीन फीट का था। बरसात के कारण संभवतया यह नाले से निकलकर बाहर आ गया था। एक अन्य मगरमच्छ रोटेदा क्षेत्र से रेस्क्यू किया। यह मगर मच्छ भी करीब 4 फीट का था।
सूचना पर वीरेन्द्र सिंह, छीतर लाल, सत्यनारायण व अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और मगर मच्छों को रेस्क्यू कर इन्हें जलाशय में छोड़ा गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी नागर ने बताया कि बरसात की शुरुआत होने के साथ ही मगरमच्छों के निकलने का क्रम शुरू हो जाता है।
इधर हटाया अतिक्रम बंदा धर्मपुरा क्षेत्र में रोड से विभाग ने पुलिस की मदद से एक अतिक्रमण को हटाया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश से अतिक्रमण को हटाया। यहां एक कमरा व चारदीवारी बनाकर पक्का अतिक्रमण किया हुआ था।