scriptRBSE 10th Topper : राजस्थान की 10वीं टॉपर निधि जैन को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एलान | RBSE 10th Topper Rajasthan 10th Topper Nidhi Jain Big Update Education Minister Madan Dilawar Announces | Patrika News
कोटा

RBSE 10th Topper : राजस्थान की 10वीं टॉपर निधि जैन को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एलान

RBSE 10th Topper : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एलान। राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की टॉपर निधि जैन को कल 31 मई को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सम्मानित करेंगे। निधि जैन सूबे के बूंदी जिले के आलोद गांव की रहने वाली हैं।

कोटाMay 30, 2024 / 05:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

RBSE 10th Topper Rajasthan 10th Topper Nidhi Jain Big Update Education Minister Madan Dilawar Announces

राजस्थान की 10वीं टॉपर निधि जैन को लेकर बड़ा अपडेट

RBSE 10th Topper : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 31 मई को बूंदी जिले के आलोद गांव जाकर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा की टॉपर निधि जैन का सम्मान करेंगे। बूंदी जिले के आलोद गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिका निधि जैन ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी की परीक्षा मे 99.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे बूंदी जिले के आलोद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुचेंगे। यह आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होकर विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे। वह इस कार्यक्रम मे टॉपर बालिका सुश्री निधि जैन सहित कक्षा 12वीं एवं 10वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे। सम्मान समारोह के बाद मदन दिलावर टॉपर बालिका निधि जैन के घर भी जाएंगे।

निधि जैन ने रचा इतिहास

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं की परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर से कमाल किया है। बूंदी जिले की निधि जैन ने सर्वाधिक अंक 99.67 प्रतिशत अंक लाकर राजस्थान में टॉप किया है। बूंदी की बेटी निधि जैन ने 600 में से 598 अंक लाकर पूरे प्रदेश में एक नया इतिहास रच दिया।

Hindi News / Kota / RBSE 10th Topper : राजस्थान की 10वीं टॉपर निधि जैन को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एलान

ट्रेंडिंग वीडियो