पालिका अध्यक्ष की कार्य शैली से क्षुब्ध होकर देर रात तीन पार्षदों ने इस्तीफे भाजपा शहर अध्यक्ष को भेज दिए। देर रात ‘डैमेज कन्ट्रोल’ करने के प्रयास विफल होते नजर आए। पुलिस ने पालिका अध्यक्ष से मारपीट के मामले में पार्षद संजय रेठुदिया को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार रात को नगरपालिका अध्यक्ष की ओर से नगर पालिका परिसर में राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पार्षद संजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पार्षद संजय की ओर से भी मारपीट के मामले की शिकायत दी है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए
कोटा यूआईटी ने ऐसे लांघी मर्यादा आमनेपालिकाध्यक्ष नहीं देते ध्यान
पार्षद संजय रेठूदिया का कहना है कि वार्ड 14 में विकास कार्य कराने में पालिकाध्यक्ष पक्षपात कर रहे हैं। शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता। हाल ही पालिकाध्यक्ष की दुकान पर कार्यरत मजदूर की फ र्म के मार्फ त सीसी सड़क बनाने के बाद वहां पानी भरने की समस्या को लेकर पालिका में गया था। पालिकाध्यक्ष ने उस पर जो आरोप लगाए हैं, वे गलत हैं।
कोटा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, गोली मारकर पैदल ही भागा हत्यारा सामने
पालिकाध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत का कहना है कि पार्षद रेठूदिया के वार्ड में करीब छह लाख के कार्य कराए हैं। सीसी सड़क निर्माण के बाद से बारिश का पानी भरने की शिकायत पर संबंधित ठेकेदार को सड़क में सुधार कराने को कहा गया था लेकिन रोड़ नहीं सुधारी गई। ठेकेदार फि र कहकर रोड को दुरुस्त कराया जाएगा। यह पार्षद किसी के कहने पर आए दिन शिकायतें करता है।