समय पर पर्याप्त बजट नहीं मिलने और कार्य की गति धीमी होने के कारण डेढ़ दशक में 262 में से केवल 26 किमी रेल लाइन ही बिछी। उप मुख्य अभियंता निर्माण, कोटा की देखरेख में करीब 165 किमी रेललाइन का निर्माण होना है। बाकि कार्य भोपाल मंडल करेगा। 165 किमी लाइन पर कुल 16 स्टेशनों का निर्माण किया जाना है, अभी जुल्मी और झालावाड़ सिटी दो ही स्टेशन तैयार हुए हैं।
जूनाखेड़ा, अमेठा, अकलेरा, पचौला, घाटोली, नयागांव, भोजपुरा, देवपुर, खिलचीपुर, राजगढ़, नर्सिंगपुर और ब्यावरा स्टेशन का निर्माण होना बाकी है। योजना पर एक नजर
262 किमी लम्बी है परियोजना
2700 करोड़ खर्च होंगे
400 करोड़ से अधिक खर्च
हो चुके अब तक
कहां कब पहुंचेगी
रेल लाइन
रामगंजमंडी से झालावाड़ सिटी
26.5 किमी- ट्रेन संचालित
झालावाड़ सिटी से झालरापाटन
07 किमी- कार्य लगभग पूर्ण
झालरापाटन से अकलेरा
40 किमी- मार्च 2019 तक
अकलेरा से खिलचीपुर
90 किमी- मार्च 2020 तक
खिलचीपुर से ब्यावरा-भोपाल तक
63 किमी- मार्च 2021 तक