पहले ही कर ली तैयारी महिलाओं ने एक दिन पहले ही रक्षा बंधन की तैयारी कर ली। सुबह पूजन का थाल सजाया। श्रवण का पूजन किया, फिर भाई को राखी बांधी। भाई को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई व आरती उतारी। परिवार की खुशहाली व भाई के दीर्घायु होने की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार व भेंट के साथ सुख-दुख में साथ निभाने का वचन दिया। यथा उम्र तथा सम्मान करते हुए एक-दूसरे से आशीर्वाद लिया। संयुक्त परिवारों में एक साथ राखियां बांधी गई तो विशेष उल्लास दिखा।
बच्चों में दिखा विशेष उत्साह रक्षाबंधन को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया। उन्होंने नए परिधानों में सज धजकर बुआ व बहन से रक्षा सूत्र बंधवाए। बहनें छोटे भाइयों के लिए उनके पसंद के अनुसार राखियां लाईं। बाजारों में भी बच्चे, युवा व भैया-भाभी की जोड़ी समेत सभी के लिए खास तरह की राखियों की भरमार रही।
हर तरफ पर्व की रौनक बाजारों में रक्षा बंधन की रौनक नजर आई। कई लोगों ने रविवार को भी राखियां खरीदीं। इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगी दुकानों पर भीड़ नजर आई। उपहार, मिष्ठान भंडार, वस्त्र, किराना समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर रौनक नजर आई। दुकानदारों ने पर्व पर लोगों के रुझान हिसाब से प्रतिष्ठानों को सजाया। यातायात पर भी नजर आया। जहां नयापुरा समेत अन्य स्थानों पर बार-बार जाम की नौबत आई, वहीं बसों में भी भीड़भाड़ रही। सरकार ने रक्षा बंधन पर महिलाओं को बस में नि:शुल्क यात्रा करवाई।
यह भी आयोजन साहित्य समिति की ओर से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कार्यालय परिसर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति संयोजक सुरेंद्रसिंह गौड ने बताया कि रचनाकारों ने रक्षाबंधन व देशभक्ति पर आधारित कविताएं सुनाई।सहयोग ईको सोशल ग्रुप की ओर से स्वामी विवेकानंद नगर स्थित वृद्धाआश्रम में रक्षाबंधन मनाया। विजय जैन ने बताया वृद्धों के संग पर्व की खुशियां बांटी। हिमांशु जैन, चंद्रकांत देहवाकर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
130 यूनिट रक्तदान लॉयंस क्लब कोटा के तत्वावधान में गड़ेपान में रक्षाबंधन पर शिविर का आयोजन किया गया। सचिव रमेश शर्मा ने बताया कि इसमें 130 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। न्यू रक्तदान महादान ग्रुप सेवा संस्थान की ओर से भीतरिया कुंड मन्दिर परिसर में पौधारोपण कर पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सक एवं नर्सेज के क्रिकेट क्लब सदस्यों ने डॉ. आरपी मीणा के संरक्षण में मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में पौधारोपण कर 51 पौधे लगाए।