scriptकोटा का यह कॉलेज बनेगा किला.., चुनावी रण में उतरे दिग्गजों के भाग्य का यहां खुलेगा पिटारा… | RajasthanElection : Jdb college will count | Patrika News
कोटा

कोटा का यह कॉलेज बनेगा किला.., चुनावी रण में उतरे दिग्गजों के भाग्य का यहां खुलेगा पिटारा…

जेडीबी कॉलेज में होगी मतगणना, केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षकों ने किया निरीक्षण

कोटाNov 22, 2018 / 12:55 pm

Dhirendra

elections2018,

कोटा के जेडीबी कॉलेज

कोटा. केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षकों ने बुधवार को विधानसभा चुनाव मतगणना स्थल एवं मतदान दल रवानगी स्थल की तैयारियों का सघन निरीक्षण किया।

विधानसभा आम चुनाव में मतगणना स्थल के रूप में जिला प्रशासन ने कोटा के जेडीबी कॉलेज को चिह्नित किया है। चुनाव पर्यवेक्षकों ने कॉलेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम एवं मतगणना के समय की जाने वाली व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
चोरों की शातिर गैंग : वारदात के बाद पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए बन जाते थे बेहरूपिया…

इधर मोदी की सभा स्थल का जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 नवम्बर को दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल का बुधवार को सांसद ओम बिरला, मुम्बई उत्तर के सांसद गोपाल सेठी, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आनंद साहू व मुम्बई प्रदेश महामंत्री सुमंत भार्गव व भाजपा जिला पदाधिकारियों ने सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। बिरला के साथ सभी पदाधिकारी दशहरा मैदान पहुंचे।
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में लगी आग, कई वन्यजीव आए चपेट में….

जहां सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, लोगों की भीड़ व अन्य व्यवस्थाओं पर अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा की। बिरला ने बताया कि मोदी सुबह 10 बजे भीलवाड़ा, इसके बाद 11.30 बजे बेणेश्वर धाम तथा दोपहर 2 बजे कोटा पहुंचेंगे।

Hindi News / Kota / कोटा का यह कॉलेज बनेगा किला.., चुनावी रण में उतरे दिग्गजों के भाग्य का यहां खुलेगा पिटारा…

ट्रेंडिंग वीडियो