कोटा

VandeBharat Train : कोटा से चलेगी राजस्थान की दूसरी वंदेभारत, ब्रेकिंग ट्रायल शुरू

Vandebharat Train Speed Trial : पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के। कोटा-नागदा-कोटा सेक्शन में आईसीएफ टीम एवं अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम ने मंगलवार से ट्रायल प्रारम्भ कर दिया गया।

कोटाMay 23, 2023 / 09:45 pm

Anand Mani Tripathi

Vande Bharat Train

Vandebharat Train Speed Trial : पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के। कोटा-नागदा-कोटा सेक्शन में आईसीएफ टीम एवं अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम ने मंगलवार से ट्रायल प्रारम्भ कर दिया गया। 21 मई को 16 कोच की वन्दे भारत एक्सप्रेस का रैक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से कोटा यार्ड में पहुंचा था। भारतीय रेल में अब तक कुल 17 वन्देभारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा चुका है। 17वीं वन्दे भारत की सौगात हावड़ा-पुरी के मध्य पश्चिम बंगाल-उड़ीसा राज्य को 18 मई को मिली।

आगामी दिनों में शीघ्र ही कोटा होकर राजस्थान की दूसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन किये जाने की संभावना है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा मंडल में वन्दे भारत रैक के ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल 23 मई से 25 मई तक विभिन्न आयामों जैसे- सूखे एवं गीले ट्रैक पर लोडेड सीरीज के लिए 80 से 160 किमी प्रति घंटा की गति पर दो सेक्शन के बीच 3-5 बार ब्रेकिंग कर किया जायेगा।

Hindi News / Kota / VandeBharat Train : कोटा से चलेगी राजस्थान की दूसरी वंदेभारत, ब्रेकिंग ट्रायल शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.