बारिश का कहर, देर रात कोटा शहर के कई इलाके हुए जलमग्न
कोटा शहर में पूरी रात पानी बरसा। इस कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। तडक़े चार बजे तक शहर की हर सडक़ पर पानी ही पानी हो गया। कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। इस कारण लोग पूरी रात नहीं सो पाए। रेस्क्यू दल भी रातभर शहर में भटकते रहे।
कोटा. मानसून की बारिश के कहर से अब हाड़ौती अंचल में हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं। पिछले चार-पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई गांव टापू बन गए हैं। वहीं देर रात कोटा शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। चम्बल व उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। कोटा बैराज के पांच गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बारां में मदद के लिए सेना का इंतजार हो रहा है। बुधवार तडक़े चार बजे कोटा शहर के तलवंडी और जवाहर नगर इलाके में पानी भर गया है। महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि देर रात शहर के हालात जानने निकले तो यहां अचानक बहुत बड़ी मात्रा में पानी की आवक बढ़ गई। इससे पानी ही पानी हो गया। स्टेशन क्षेत्र में भी पानी भर गया। रंगपुर पुल से सोगरिया जाने वाली पूरी सडक़ पानी में डूब गई। इसके अलावा कोटा, बारां, झालावाड़ व बूंदी में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां, तालाब व बांध लबालब हो चुके हैं। बारिश से शहरी व ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हजारों बीघा खेतों में फसलें पानी में डूब गई हंै। कई कच्चे मकान ढह गए। कई जगह रास्ते अवरुद्ध होने से गांवों का जिला मुख्यालयों से सम्पर्क कट गया। कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। बूंदी जिले के कापरेन में पक्का मकान ढहने से दबकर एक बालिका की मौत हो गई। कोटा जिले के खातौली के अठाहवां क्षेत्र में देहलोत, नयागांव, गोठड़ा, ठीकरदा समेत अन्य गांव पानी से घिर गए हैं। इन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है। मारवाड़ चौकी का रेलवे नाला उफान पर आने से स्टेट हाइवे कोटा-श्योपुर मार्ग बंद है। मंडावरा-रोटेदा पुलिया पर पानी से मंडावरा-बूंदी मार्ग बंद हो गया। शहर में निचली बस्तियों में पानी भर गया।
Hindi News / Kota / बारिश का कहर, देर रात कोटा शहर के कई इलाके हुए जलमग्न