scriptRain Alert: मौसम तंत्र के प्रभाव से आज यहां होगी ‘बारिश’, IMD का 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी | Rain Alert: Weather System Effect Heavy Rain Warning IMD Yellow Alert For Next Days | Patrika News
कोटा

Rain Alert: मौसम तंत्र के प्रभाव से आज यहां होगी ‘बारिश’, IMD का 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: अगले 3 घंटे के लिए जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं तेज सतही हवाओं, मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

कोटाOct 25, 2024 / 11:39 am

Akshita Deora

Rain Alert: राजस्थान में मानसून के इस सीजन (Monsoon Season) में अच्छी बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम केंद्र (IMD) के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य अवस्था में है। मौसम तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कई जगहों पर अगले एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं- कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश (heavy rain) होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी कुछ भागों में मध्यम व कहीं- कहीं तेज बारिश (heavy rain alert) होने की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert for Rain) जारी करते हुए शनिवार 27 जुलाई को राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं 29 से 31 जुलाई के के मध्य बारिश की गतिविधियां बढ़ने और कई स्थानों पर हल्के से मध्यम व कहीं- कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान में अब जमीन के पट्टे के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, सिर्फ इतने दिन में मिलेगा

आज इन 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार 27 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश (Heavy to Very Heavy rain) का अलर्ट जारी किया है।
वहीं अगले 3 घंटे के लिए जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं तेज सतही हवाओं, मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें |
यह भी पढ़ें

सीमा हैदर के बाद 2 बच्चों के पिता के लिए पाक से भारत पहुंची महवीश, 15 सेकंड का ये वीडियो VIRAL

पिछले 24 घंटे में

अलवर जिले में कठूमर – 42
बारां में बेथली – 70
चित्तौड़गढ़ शहर – 76
दौसा जिले में नागल राजावतान – 64
धौलपुर जिले में सेपऊ – 55
झालावाड़ जिले में कालीसिंध बांध – 57
सवाई माधोपुर जिले में मोरासागर – 74
सिरोही में माउंट आबू – 40
टोंक जिले में माशी टैंक – 38
टोंक शहर – 27
उदयपुर जिले में बागोलिया में – 71बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Kota / Rain Alert: मौसम तंत्र के प्रभाव से आज यहां होगी ‘बारिश’, IMD का 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो