मंदिर से मूर्तियां , बाइक चोरी एवं फरार स्थाई वारंटी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार परिजनों ने बताया कि महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी मनीष निगम (22) शनिवार रात पैदल घर जा रहा था। रास्ते में बदमाश गौतम कुमार बैरवा मिला और मनीष पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने गम्भीर घायल मनीष को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है।
Illegal Weapons: अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि मनीष पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। करीब एक माह पहले गौतम कुमार बैरवा व मनीष निगम के बीच झगड़ा हुआ था। गौतम कुमार ने मनीष व उसके साथियों को 151 में पाबंद करवाया था। शनिवार शाम मनीष निगम पैदल घर जा रहा था, रास्ते में गौतम कुमार बैरवा मिल गया तो उससे कहासुनी हो गई। गुस्साए गौतम कुमार ने मनीष पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी गौतम कुमार बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
एटीएम से 11 लाख रुपए चुराने का फरार आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार नकबजनी की वारदाता के दो आरोपी गिरफ्तारकोटा. किशोरपुरा थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि फरियादी आरिफ मिर्जा ने 28 फरवरी को थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बंजारा कॉलोनी में दुकान है। रात्रि में अज्ञात बदमाश दुकान की छत पर रखी एसी मोटर, फ्रीज के फ्रीजर, कॉपर डायर मशीन, पुरानी एसी कन्डेंशर कॉयल व लोहे की एंगल चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने संदिग्ध व पुराने आरोपियों से पूछताछ के बाद दो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद नकबजनी की वारदात कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अजमेर जिले के केकड़ी हाल साजीदेहड़ा निवासी सलमान अंसारी (25) व साजीदेहड़ा निवासी फारूख उर्फ शाहरूख गुड्डा (23) शामिल है। पुलिस आरोपियों में चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फारूख उर्फ गुड्डा के खिलाफ पूर्व में लूट व चोरी के 4 प्रकरण दर्ज है।