प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि गुरुवार रात को जनशताब्दी ट्रेन देरी से रात करीब 9 बजे href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा स्टेशन पहुंची। अधिकतर ऑटो वाले सवारियां लेने स्टेशन की तरफ गए। उसी दौरान सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने गोली चलने की आवाज आई। हेलमेट पहने और मुंह पर रुमाल बांधे हमलवार ने कॉम्पलेक्स के सामने कुर्सी पर बैठे दुर्गेश के सिर में दो गोली मारी और पीछे की तरफ पैदल ही भागा। कुछ दूरी पर स्कूटर व कार खड़ी हुई थी। हमलावर उसमें बैठकर फरार हुआ है।
कोटा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, गोली मरकर पैदल भागा हत्यारा दुकान खाली कराने का भी विवाद जानकारों के अनुसार दुर्गेश का आकाशवाणी कॉलोनी में भूखंड पर कब्जे के विवाद के अलावा स्टेशन क्षेत्र में उनकी दुकान में संचालित कैफे कम रेस्टोरेंट को भी खाली कराने का भी विवाद है। स्थानीय लोगों की आपत्ति पर दुर्गेश ने किराएदार से दुकान खाली करने को कह रखा था। किराएदार घटना वाले दिन से ही गायब है। उसका फोन भी स्विच ऑफ है।
पुलिस ने लापरवाही नहीं की होती तो आज माँ जिन्दा होती
नजदीक से मारी गोली कि ब्रेन बिखर गयाहमलावर ने दुर्गेश के सिर में इतनी नजदीक से गोली मारी कि पूरा ब्रेन ही बिखर गया। डॉक्टरों ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के दौरान सिर से दोनों गोलियों को निकाला। मेडिकल बोर्ड में शामिल मेडिकल ज्यूरिष्ठ डॉ. अशोक मूंदड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम से पहले मृतक के सिर का एक्सरे करवाया गया। पहले सिर में ऊपर के हिस्से में गोली लगी, जैसे ही वह आगे झुका वैसे ही दूसरी गोली सिर में पीछे की तरफ लगी। इससे खून में अधिक बह गया और ब्रेन बिखर गया और तुरंत ही मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
कार्यशैली के विरोध में पालिकाध्यक्ष और पार्षद भिड़े
थाने के बाहर एम्बुलेंस रोककर किया प्रदर्शन सरे बाजार हत्या से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं व भीमगंजमंडी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने शव रखी एम्बुलेंस को थाने के सामने रोक दिया। यहां करीब दस मिनट तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की।OMG! सोते समय एक और महिला की चोटी कटी, फैली दहशत
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालजब शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे मोहल्ले में शोक छाया हुआ था।