कोटा

अब झूलों से घुमाएंगे राजस्व की चकरी

एम्यूजमेंट जोन के झूलों की 20 फीसदी तक दर बढ़ाने की तैयारी
 

कोटाJul 11, 2018 / 09:37 pm

shailendra tiwari

अब झूलों से घूमाएंगे राजस्व की चकरी

कोटा. शहर के सबसे बड़े उद्यान चम्बल गार्डन में आने वाले दिनों में घूमना और महंगा हो जाएगा। नगर निगम झूलों की दर बढ़ाने की तैयारी में है। यह अलग बात है कि यहां घूमने आने वाले बच्चों की सुविधा के प्रति निगम का ध्यान ही नहीं है।
निगम ने बच्चों के मनोरंजन के लिए ‘एम्यूजमेंट जोन’ में तरह-तरह के झूले लगाए हुए हैं। चम्बल गार्डन में घूमने आने वाले बच्चों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र ही ये झूले हैं। निगम ने झूलों की दर में 20फीसदी तक की बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। अभी झूलों में प्रति व्यक्ति 30 रुपए का टिकट है। निगम अधिकारियों का कहना है कि रख-रखाव का खर्चा अधिक आता है, इसलिए दर में बढ़ोतरी प्रस्तावित है। इस गार्डन में संचालित टॉय ट्रेन का टिकट प्रति व्यक्ति 30 रुपए है।
रविवार को ज्यादा भीड़

चम्बल गार्डन में ज्यादातर लोग परिवार सहित घूमने आते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ रविवार को होती है। इस दिन चार से पांच हजार लोग घूमने आते हैं। सार्वजनिक अवकाश व त्योहार के मौके पर भी इतने ही लोग यहां घूमने आते हैं। एम्यूजमेंट जोन में औसतन 500 से 600 लोग झूलों का मजा लेते हैं।
यह भी पढ़ें
हैप्पीनेस सिटी’ कैम्पेन का होगा आगाज

बढ़ाया था प्रवेश शुल्कपिछले दिनों निगम ने चम्बल गार्डन का प्रवेश शुल्क 2 रुपए प्रति व्यक्ति से बढ़ाकर 5 रुपए कर दिया था, इसका राजस्व समिति की बैठक में काफी विरोध हुआ था, लेकिन निगम ने शुल्क बढ़ाने का निर्णय नहीं बदला।
 

बैठक में होगी चर्चा

राजस्व समिति की गुरुवार को ए ब्लॉक में बैठक होगी। इसमें एम्यूजमेंट जोन में विभिन्न प्रकार के झूलों की दरों में वृद्धि का एजेण्डा भी रखा गया है। हालांकि समिति के अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली का कहना है कि चम्बल गार्डन कोटा की शान है। यह गार्डन बच्चों के घूमने और मनोरंजन के लिए बनाया है। निगम को इसमें कमाई नहीं देखी चाहिए।
यह भी पढ़ें
जानिए विश्व जनसंख्या दिवस से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली बातें

झूलों का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करेंगे। बैठक में शहर में सरस बूथों के आवंटन, समस्त सामुदायिक भवनों की जर्जर हालात, सुविधाओं पर सुधार करने, भीतरिया कुण्ड में पीने के पानी की समस्या के स्थायी समाधान करने, चम्बल गार्डन प्रवेश शुल्क ठेका की कार्य की अवधि बढ़ाने सहित अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की जाएगी

Hindi News / Kota / अब झूलों से घुमाएंगे राजस्व की चकरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.