कोटा

अब बोतल-पीपी में नहीं ले जा सकेंगे पेट्रोल-डीजल

कोटा स्थायी लोक अदालत ने शुक्रवार को एडवोकेट लोकेश सैनी की ओर से पेश जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को आदेश दिए कि पेट्रोल पम्पों पर सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र रखे जाएं। साथ ही खुले में बोतल और पीपी में ईंधन का विक्रय पर रोक लगाए।

कोटाJun 30, 2017 / 07:56 pm

shailendra tiwari

Petrol-Diesel Ban in Bottles

स्थायी लोक अदालत ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को आदेश दिए कि पेट्रोल पम्पों पर सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र रखे जाएं। इससे आपातकालीन स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही, खुले में बोतल और पीपी में ईंधन का विक्रय नहीं हो।
अदालत ने यह आदेश एडवोकेट लोकेश सैनी की ओर से पेश जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। लोकेश ने 2 मार्च 2017 को संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, नगर निगम आयुक्त व महापौर के खिलाफ स्थायी लोक अदालत में याचिका पेश की थी। इसमें कहा था कि शहर में स्थित पेट्रोल पम्पों पर नियमों की पालना नहीं की जा रही है। पम्प पर कार्यरत कर्मचारी ही मोबाइल पर बात करते समय वाहनों में पेट्रोल भर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें
जान भी बचा सकती है जीएसटी, यकीन ना आए तो पढ़िए यह खबर


अधिकतर पेट्रोल पम्प शहर में घनी आबादी के बीच हैं। ऐसे में छोटी सी लापरवाही से भी बड़ा हादसा हो सकता है। पेट्रोल पम्पों के ऊपर से बिजली की लाइनें गुजर रही हैं। अधिकतर जगहों पर आग बुझाने के इंतजाम नहीं हैं। सीसीटीवी कैमरे तक लगे हुए नहीं हैं। 
यह भी पढ़ें
अरे! यहां तो स्कूल भी चलाते हैं कुक


अदालत ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था। सभी ने अपने जवाब में कहा कि पेट्रोल पम्पों पर सुरक्षा के इंतजाम हैं। जिला रसद अधिकारी व मुख्य अग्निशमन अधिकारी से भी एनओसी ली जाती है। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आदेश दिए कि पेट्रोल भरते समय सेल्समैन न तो मोबाइल पर बात करेंगे, न ही बीडी सिगरेट का उपयोग करेंगे।

Hindi News / Kota / अब बोतल-पीपी में नहीं ले जा सकेंगे पेट्रोल-डीजल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.