आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पत्थरों व लाठियों से जानलेवा हमला, ASI की हालत नाजुक, खाकी ने भागकर बचाई जान
घायल कांस्टेबल मोहित कुमार ने बताया कि वह और कांस्टेबल गोपाल झगड़े की शिकायत के एक मामले में तुल्लापुरा हरिजन बस्ती निवासी अक्षय व किशन को पकडऩे बस्ती में गए थे। वहां दोनों करीब एक दर्जन युवकों के साथ बैठे थे। वह शराब के नशे में थे। उन्होंने पत्थरों व लोहे के पाइप से दोनों पर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर भाग गए। मारपीट में कांस्टेबल मोहित कुमार के बायें हाथ में फैक्चर हो गया। थानाधिकारी अनिस अहमद ने बताया दोनों युवकों के खिलाफ मारपीट, राजकार्य में बाधा व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।कोटा में बुलेट की रफ्तार से दौड़ी गाय ने राहगीरों को मारी टक्कर, एक कोमा में, दूसरा मौत से कर रहा संघर्ष
पुलिस जाब्ता देख सकते में आए लोग
पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले करने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घायल कांस्टेबलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद संभावित इलाकों में दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए। हालांकि आरोपियों का कही सुराग नहीं लगा। पुलिस का भारी लवाजमा देख बस्तीवासी सहम गए। लोग सकते में आ गए। पुलिसकर्मियों पर हमले से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।