हार्ट वाइज ग्रुप की पहल पर कोटा में पहला ओपन जिम हाड़ौती ट्रैफिक गार्डन में करीब एक साल पहले शुरू किया गया था। इसके बाद हार्ट वाइज के संयोजक डॉ. साकेत गोयल की ओर से विज्ञान नगर स्थित पार्क में दूसरा ओपन जिम शुरू किया गया। अब नेहरू गार्डन में तीसरा ओपन जिम शुरू होगा।
फैशन डिजाइनर और भाई के दोस्त की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत इस गार्डन में बड़ी संख्या में लोग मोर्निंग वॉक करने आते हैं। इस कारण यह ओपन जिम काफी उपयोगी साबित होगा। बेदी ब्रदर्स परिवार के तरूमीतसिंह बेदी ने बताया कि यह जिम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। लोगों को सेहत के लिए सजग करने का एक प्रयास है।
इस जिम में विभिन्न तरह की मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे हर आयु वर्ग के लोग अपने शरीर का बेहतर
ध्यान रख सकेंगे।डॉ. साकेत का कहना है कि भागमभाग भरी जिंदगी और तनाव के इस दौर में लोगों को स्वस्थ व फिट रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना बहुत जरूरी है। शहरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की हार्ट वाइज ने पहल शुरू की है। इस मौके पर हार्ट वाइज के पोस्टर लाइफ स्टाइल का विमोचन भी किया जाएगा