scriptभारतवंशी ने अमरीकी मेडिकल शिक्षा को दान किए 1320 करोड़ | NRI Dr Kiran C Patel Donate 200 Millon Dollor for Medical Education | Patrika News
कोटा

भारतवंशी ने अमरीकी मेडिकल शिक्षा को दान किए 1320 करोड़

Dr Kiran C Patel दंपती ने नोवा साउथईस्टर्न यूनिवर्सिटी में मेडिकल शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए 1320 करोड़ रुपए (200 मिलियन डॉलर) दान दिए।

कोटाSep 26, 2017 / 07:12 pm

Deepak Sharma

NRI Dr Kiran C Patel Donate 200 Millon Dollor for Medical Education

NRI Dr Kiran C Patel Donate 200 Millon Dollor for Medical Education

फ्लोरिडा, यूएसए से विजय चौधरी
अमरीका में भारतवंशियों की धाक की एक और मिसाल कायम हुई। फ्लोरिडा के टेम्पा निवासी भारतीय मूल के ख्यात डॉ किरण सी. पटेल और उनकी पत्नी डॉ पल्लवी पटेल ने इस बार भारतीयों को फक्र करने का मौका दिया है। पटेल दंपती ने अमरीका की नोवा साउथईस्टर्न यूनिवर्सिटी में मेडिकल शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए 1320 करोड़ रुपए (200 मिलियन डॉलर) दान दिए। इस राशि में 330 करोड़ रुपए (50 मिलियन डॉलर) नकद हैं और 990 करोड़ रुपए रुपए (150 मिलियन डॉलर) से इंफ्रास्ट्रक्टर विकसित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में हुए एक सादगी भरे समारोह में डॉ पटेल ने इस दान की घोषणा की। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ जॉर्ज एल. हैनबरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में इस राशि से दो नए कॉलेज शुरू किए जा रहे हैं। इनके नाम डॉ. किरण सी. पटेल कॉलेज ऑफ ऑस्टियोपैथिक मेडिसिन और डॉ. पल्लवी पटेल कॉलेज ऑफ हेल्थ केयर साइंसेस रहेंगे।
यह भी पढ़ें

खुद ने लगाई ट्रक में आग, रची लूट की झूठी कहानी

‘भारत में यूनिवर्सिटी के लिए उठाया ये कदम’
डॉ किरण पटेल ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि भारत में प्रस्तावित प्राइवेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए अमरीका में यह कदम उठाया है। यहां की नोवा यूनिवर्सिटी के साथ भागीदारी करके गुजरात में बड़ोदा के पास यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। सभी दस्तावेजी खानापूर्ति के साथ पांच साल में भारत में यूनिवर्सिटी खोल दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Shardiya Navratri: गुटखा-सिगरेट की लत व्रत में बिगाड़ सकती है सेहत



एक हजार डॉक्टर हर साल देने का लक्ष्य
डॉ पटेल का कहना है कि सस्ती और सुलभ मेडिकल शिक्षा के जरिए वे हर साल दुनिया को एक हजार नए डॉक्टर देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

#sehatsudharosarkar: न्यू मेडिकल कॉलेज में गंदा पानी पीने को मजबूर मरीज



अमरीका में सियासी हलचल तेज
डॉ पटेल दंपत्ती के इस दान को अमरीका में बेहद अहम कदम माना जा रहा है। यहां रहने वाले भारतीयों का मानना है कि अब डॉ पटेल अमरीका की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं। हालांकि, डॉ पटेल ने इस तरह की किसी भी तैयारी से इनकार किया है। उनका कहना है कि वे राजनीति के लिए नहीं बने हैं।

Hindi News / Kota / भारतवंशी ने अमरीकी मेडिकल शिक्षा को दान किए 1320 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो