खुद ने लगाई ट्रक में आग, रची लूट की झूठी कहानी
‘भारत में यूनिवर्सिटी के लिए उठाया ये कदम’डॉ किरण पटेल ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि भारत में प्रस्तावित प्राइवेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए अमरीका में यह कदम उठाया है। यहां की नोवा यूनिवर्सिटी के साथ भागीदारी करके गुजरात में बड़ोदा के पास यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। सभी दस्तावेजी खानापूर्ति के साथ पांच साल में भारत में यूनिवर्सिटी खोल दी जाएगी।
Shardiya Navratri: गुटखा-सिगरेट की लत व्रत में बिगाड़ सकती है सेहत
एक हजार डॉक्टर हर साल देने का लक्ष्य
डॉ पटेल का कहना है कि सस्ती और सुलभ मेडिकल शिक्षा के जरिए वे हर साल दुनिया को एक हजार नए डॉक्टर देना चाहते हैं।
#sehatsudharosarkar: न्यू मेडिकल कॉलेज में गंदा पानी पीने को मजबूर मरीज
अमरीका में सियासी हलचल तेज
डॉ पटेल दंपत्ती के इस दान को अमरीका में बेहद अहम कदम माना जा रहा है। यहां रहने वाले भारतीयों का मानना है कि अब डॉ पटेल अमरीका की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं। हालांकि, डॉ पटेल ने इस तरह की किसी भी तैयारी से इनकार किया है। उनका कहना है कि वे राजनीति के लिए नहीं बने हैं।