कोटा

NIT Triple IT Admission: खुशखबर… एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 16 अगस्त से

इस वर्ष आईआईटी में तो पहले सेमेस्टर की पढ़ाई पूर्व में ही प्रारम्भ हो चुकी है और अब एनआईटी ट्रिपलआईटी की भी पढ़ाई शुरू होने जा रही है।

कोटाAug 13, 2024 / 01:37 pm

Abhishek Gupta

इस वर्ष आईआईटी में तो पहले सेमेस्टर की पढ़ाई पूर्व में ही प्रारम्भ हो चुकी है और अब एनआईटी ट्रिपलआईटी की भी पढ़ाई शुरू होने जा रही है।

kota news: देश के एनआईटी ट्रिपलआईटी की सीएसएबी काउंसलिंग के अंतिम राउंड सीट आवंटन के पश्चात अब विद्यार्थी अपने आवंटित एनआईटी ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए फाइनल प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करते दिखाई दे रहे हैं। इस वर्ष आईआईटी में तो पहले सेमेस्टर की पढ़ाई पूर्व में ही प्रारम्भ हो चुकी है और अब एनआईटी ट्रिपलआईटी की भी पढ़ाई शुरू होने जा रही है।
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ज्यादतर एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी की पहले सेमेस्टर की ऑफलाइन क्लासेस 16 अगस्त से 2 सितम्बर के मध्य प्रारंभ होने वाली है। ऐसे में स्टूडेंट्स की मिली एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी क्लासेज की पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी। साथ ही स्टूडेंट्स को सीएसएबी काउंसलिंग के अंतिम राउंड में आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी कॉलेज की फाइनल प्रवेश प्रक्रिया की समस्त जानकारी प्राप्त करनी होगी।
प्रत्येक एनआईटी ट्रिपलआईटी की अपनी अलग -अलग प्रवेश औपचारिकताएं है। बहुत से एनआईटी ने अपनी वेबसाइट पर एडमिशन लिंक दे दिए गए है, जिन पर जाकर स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कर शेष फीस का भुगतान करना होगा। स्टूडेंट्स को फिजिकल रिपोर्टिंग कर फाइनल प्रवेश प्रक्रिया ना करने पर स्टूडेंट्स की आवंटित सीट स्वतः निरस्त कर दी जाएगी। विद्यार्थियों की जोसा एवं सीएसएबी काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट असेप्टेंस फीस, आंशिक प्रवेश फीस एवं इंस्टिट्यूट एडमिशन फीस आवंटित काॅलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी।

आवंटित सीट छोड़ने पर नहीं मिलेगा रिफंड
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि यदि स्टूडेंट्स दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में मिली हुई सीट को छोड़ता है तो उसे किसी भी फीस का रिफण्ड नहीं होगा। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा में अपनी सीट विड्रॉअल या केन्सिल करवाकर सीएसएबी में भाग लिया अब इन स्टूडेंट्स को यदि किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, तो उन्हें 5000 रूपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होनेंजोसा काउंसलिंग के बाद सीएसएबी के प्रथम राउंड में आवंटित सीट को सरेंडर किया और अब उन्हें किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ तो इन्हें 10 हजार रूपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / NIT Triple IT Admission: खुशखबर… एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 16 अगस्त से

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.