यह सीट असेप्टेंस फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 35000 एवं एससी-एसटी के लिए 12500 रुपए रखी गई है। इसके बाद दस्तावेज वेरीफिकेशन कर अपनी आवंटित सीट का कंफर्मेशन लेना होगा। विद्यार्थी को आवंटन पर आई क्वेरी का रेस्पॉन्स 8 अगस्त शाम 5 बजे तक करना होगा।
इनका नहीं होगा दस्तावेज वेरिफिकेशन एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी काउन्सलिंग में उन विद्यार्थियों ने भी भाग लिया है, जिन्हें जोसा में सीट आवंटित हो चुकी थी, लेकिन अपनी सीट अपग्रेड करवाना चाहते थे। साथ ही, इन विद्यार्थियों ने जोसा काउंसलिंग के दौरान सीट आवंटित के लिए सीट असेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी सीट सिक्योर कर ली थी।
अब यदि इन्हें स्पेशल राउण्ड में किसी भी नई सीट का आवंटन नहीं होता है तो इन्हें जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी। उन्हें स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में नई सीट आवंटित होने पर कोई इंस्टीट्यूट एडमिशन फीस जमा नहीं करवानी होगी। इन विद्यार्थियों के पूर्व में जोसा काउंसलिंग में वेरिफाइड दस्तावेज ही मान्य होंगे। उन्हें अब दोबारा दस्तावेज सत्यापन भी नहीं करवाना होगा।
सीट सरेंडर का मिलेगा मौका प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान पांच विकल्पों में से एक विकल्प को चुनना होगा। विद्यार्थी फ्रीज, फ्लॉट, स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। साथ ही, विद्यार्थी सीट सरेंडर कर आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में जा भी सकता है और विड्राॅवल कर आवंटित सीट को छोड़ भी सकता है। सीट सरेंडर का विद्यार्थियों के पास यह अंतिम अवसर रहेगा। विद्यार्थी केवल पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में ही अपनी आवंटित सीट को सरेंडर कर फीस रिफंड करवा सकते हैं।