13 कॉलोनियों के लिए 4.88 करोड़ योजना के तहत 4 करोड़ 88 लाख 29 हजार रुपए की राशि 13 कॉलोनियों में जल वितरण के लिए स्वीकृत की गई है। इससे बालीता क्षेत्र की आदर्श नगर,
वृन्दावन विहार, पार्वती पुरम, पाश्र्वनाथ विस्तार, पाश्र्वनाथ रेजीडेंसी, पाश्र्वनाथ पुरम, विष्णु नगर, ज्ञान सरोवर, पाश्वनाथ विहार, हिम्मत नगर सहित अन्य कॉलोनी में पाइप लाइन बिछेगी और जलदाय विभाग के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा।
5 कॉलोनियों के लिए 4.94 करोड़ इसके अलावा 4 करोड़ 94 लाख 20 हजार से सरस्वती कॉलोनी, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, कृष्णा नगर, आदर्श नगर तथा भदाना रोड कॉलोनी में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। बापू नगर में बैंक कॉलोनी, न्यू कैलाशपुरी, गिरधर एनक्लेव, कैलाशपुरी में भी पाइप लाइन बिछाने का
काम होगा। इन इलाकों की कई कई कॉलोनियों में पानी की गहरी समस्या थी। कोई मोटी राशि खर्च कर पानी जुटा रहा था तो कोई हैण्डपम्प, ट्यूबवेल से पानी ले रहा था। गर्मी में हालात विकट हो जाते थे।
जल्द शुरू करेंगे काम जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद खींची ने बताया कि पुराने कोटा की कई कॉलोनियों में जलापूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति मिली है। जल्द ही स्वीकृत राशि से कॉलोनियों में टेंडर करवाकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवाएंगे।