scriptनाटा-2 का परीक्षा परिणाम जारी | NATA-2 exam result released | Patrika News
कोटा

नाटा-2 का परीक्षा परिणाम जारी

11 हजार से अधिक विद्यार्थी क्वालीफाइड घोषित

कोटाJul 23, 2021 / 07:52 pm

shailendra tiwari

नाटा-2 का परीक्षा परिणाम जारी

नाटा-2 का परीक्षा परिणाम जारी

कोटा. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर नई दिल्ली ने गुरुवार देर रात नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा)-2 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।


नोटिफिकेशन के अनुसार, नाटा-2 प्रवेश परीक्षा में 21657 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनमें से 11583 विद्यार्थी क्वालीफाइड घोषित किए गए। नाटा-1 व 2 दोनों में भाग ले चुके विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया यह रिजल्ट
फाइनल है।
काउंसिल ने विद्यार्थी के बेहतर स्कोर को चुनकर एग्जामिनेशन रिजल्ट जारी किया गया है। बता दें कि नाटा-1 व नाटा-2 में से किसी एक परीक्षा में ही सम्मिलित विद्यार्थी नाटा-3 में सम्मिलित हो सकते हैं। इसके अलावा
काउंसिल ने 3 सितंबर को नाटा-3 के आयोजन की घोषणा भी कर दी है। कोविड के चलते विद्यार्थियों को विशेष परिस्थितियों में एक और अवसर प्रदान करने के लिए नाटा-3 का आयोजन का निर्णय लिया गया है।
वैसे नाटा का आयोजन सामान्यतया प्रतिवर्ष दो बार किया जाता है, किंतु वर्ष 2021 में इसका आयोजन 3 बार किया जा रहा है।

शीघ्र ही नाटा-3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। पंचवर्षीय बीआर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) के लिए 12वीं बोर्ड अंक प्रतिशत की कोई बाध्यता नहीं है।

Hindi News / Kota / नाटा-2 का परीक्षा परिणाम जारी

ट्रेंडिंग वीडियो