scriptकोटा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, गोली मारकर पैदल ही भागा हत्यारा | Murder of property dealer in kota | Patrika News
कोटा

कोटा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, गोली मारकर पैदल ही भागा हत्यारा

कोटा में गुरुवार देर रात हेलमेट पहने एक हमलावर ने गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। जिसके बाद सनसनी फैल गई।

कोटाAug 11, 2017 / 08:11 am

​Vineet singh

Murder, Murder in Kota, Property Dealer in Kota, Crime in Kota, Kota Crime News, Kota Police, Rajasthan Patrika, Patrika News, Kota Patrika, Kota News, Rajasthan Crime News प्रापर्टी डीलर की हत्या, राजस्थान पत्रिका, पत्रिका न्यूज, कोटा पत्रिका, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या,

एक हमलावर ने गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी।

href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों के हौसले इतने बढ़े हुए थे कि उन्होंने वारदात को href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर बने सुलभ शौचालय के सामने ही अंजाम दे डाला। जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई। हमलावर हेलमेट पहने हुए था और गोली मारने के बाद पैदल ही भाग निकला।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/kota-news/kota-university-students-union-election-1-1699849/" target="_blank" rel="noopener">राजनीति की पाठशाला: कॉलेज का दायरा नहीं लांघ सकेगा चुनावी दंगल


गोली लगते ही हो गई मौत 

प्रापर्टी डीलर हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी मंगेश ने पुलिस को बताया कि वह डडवाड़ा निवासी 50 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर दुर्गेश मालवीय के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर सुलभ कॉम्पलेक्स के पास बैठकर बातें कर रहा था। रात करीब 9.30 बजे अचानक उनके पास दो फायर होने की आवाज आई। पीछे मुड़कर देखा तो दुर्गेश जमीन पर पड़े थे। उनके सिर से खून बह रहा था। सामने देखा तो हेलमेट पहने व्यक्ति पैदल भागता दिखा। उसने ही दुर्गेश को गोली मारी है। मंगेश घायल दुर्गेश को ऑटो से लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचा, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 
यह भी पढ़ें

घर तक पहुंचा मगरमच्छ, मचा हड़कंप 

पुलिस में मचा हड़कंप, शहर में सनसनी

वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी अनंत कुमार, उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा व भीमगंजमंडी थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा जाब्ते समेत पहले मौके पर फिर अस्पताल पहुंचे। एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

थाने का घेराव, सीआई को बर्खास्त करने की मांग

चार दिन में दूसरी हत्या

आमतौर पर बेहद शांत माने जाने वाले कोटा शहर में एक सप्ताह में दो हत्या कांड होने से सनसनी फैल गई है। पहली घटना 6 अगस्त की रात को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सकतपुरा जंगल के चौकी क्षेत्र में हुई थी। जिसमें बड़े भाई महावीर सुमन ने छोटे भाई रामप्रसाद की लोहे के सरिये से सिर में वार कर हत्या कर दी थी। वहीं रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में करीब 25 दिन पहले रिटायर्ड इंजीनियर बजरंग सिंह नरूका दम्पती की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले को भी कोटा पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है।
भूखंड पर कब्जे को लेकर था विवाद
यह भी पढ़ें

आनंदपाल

के एनकाउंटर के बाद अब इनकी खैर नहीं, पुलिस ने बनाई कुंडली 

हत्या के पीछे भूखंड का विवाद

प्रोपर्टी डीलर दुर्गेश मालवीय की हत्या के पीछे भूखंड पर कब्जे का विवाद भी हो सकता है। मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस को यह आशंका जताई है। सूत्रों के अनुसार दुर्गेश का एक भूखंड आकाशवाणी कॉलोनी में है, जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस मामले को लेकर दुर्गेश का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसकी शिकायत संबंधित थाने में भी दे रखी है। वहीं दुर्गेश का कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित लैंडमार्क सिटी में एक हॉस्टल है, जो लीज पर दे रखा है।
यह भी पढ़ें

हाड़ौती में पहली बार दिखी हवा में मेटिंग करने वाली चिड़िया

पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश

दुर्गेश की मौत के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ भी खासा आक्रोश था। लोगों ने एमबीएस अस्पताल व भीमगंजमंडी थाने में भी नाराजगी जताई। थाने में देर रात तक लोगों की भीड़ जमा रही। लोगों का कहना था कि भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की वारदात होना चिंता का विषय है। लोगों का कहना था कि रेलवे कॉलोनी में दम्पती की हत्या के 25 दिन बाद भी पुलिस हत्यारे का पता नहीं लगा सकी। एटीएम से नकदी चोरी करने का मामला हो या आए दिन राह चलती महिलाओं के पर्स व गले से चेन छीनने का मामला। पुलिस किसी भी मामले में अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।

Hindi News / Kota / कोटा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, गोली मारकर पैदल ही भागा हत्यारा

ट्रेंडिंग वीडियो