युवक को पहले चाकू-तलवारों से काटा, दम नहीं निकला तो गंडासे से सिर फोड़ा, हत्यारों का तांडव देख सन रह गया कोटा
एएसपी अनंत कुमार व उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा के निर्देशन व रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आस-पास लोगों से पूछताछ की तो अनुसंधान के दौरान पता चला कि घटना वाले दिन विनय और राकेश सुबह दस बजे से होनों साथ थे। दोनों ने साथ में ही शराब पी थी। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर राकेश की तलाश की तो उसे नॉर्दन बाईपास के पास से पकड़ा। जिसे रात को ही हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने ही विनय की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। जिसकी पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपित भदाना निवासी राकेश चौबदार उर्फ कग्गल(३४) शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
देर रात कोटा के 50 घरों पर मौत बनकर गिरी हाईटेंशन लाइन, पानी पीने उठे युवक की मौत, दहशत में पूरा इलाका
एसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि राकेश की पहली पत्नी 5-6 साल पहले उसे छोड़कर दूसरी जगह चली गई थी। इस पर उसने 4-5 साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। उसके दोस्तों का भी घर पर आना जाना था। विनय उर्फ कालू भी 4-5 साल से उसका करीब दोस्त रहा है। उसने अपनी पत्नी को कालू से कई बार बात करते हुए देखा था। इस कारण वह दोनों के अवैध संबंध का शक करता था। इस कारण से वह विनय से रंजिश रखने लगा। उसे जान से मारने की नीयत से राकेश ने शुक्रवार को विनय को अपने साथ लिया। सुबह से शाम तक उसे शराब पिलाई और अपने घर ले गया। वहां मौका देखकर उसके सिर में सरिये से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से भाग गया था। जिसका पता चलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिस समय हत्या की उस समय राकेश की पत्नी पीहर गई हुई थी।
खौफनाक है राजस्थान का यह शहर, जरा-सी बात पर 26 लोगों को उतारा मौत के घाट, पुलिस भी खौफजदा
पोस्ट मार्टम के बाद शव सौंपा
थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि रात को शव मोर्चरी में रखवा दिया था। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार को पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जैसे ही उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विनय के दो बड़े भाई और एक छोटी बहन है।
एसपी ने बताया कि वारदात का खुलासा करने वाली टीम में उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा, सीआई शिवराज गुर्जर, उप निरीक सुनील कुमार, एएसआई विजय सिंह व राम सहाय,हैड कांस्टेबल विशाल, रईस, बच्चन सिंह,राम प्रताप सिंह व रामेश्वर और कई कांस्टेबल शामिल रहे।