scriptRajasthan : कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर हुआ MOU, सीएम भजनलाल बोले-जल्द धरातल पर दिखेगा… | MOU of Kota Greenfield Airport in the presence of CM Bhajanlal Sharma | Patrika News
कोटा

Rajasthan : कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर हुआ MOU, सीएम भजनलाल बोले-जल्द धरातल पर दिखेगा…

डबल इंजन सरकार ने कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है।

कोटाJul 19, 2024 / 04:34 pm

Anil Prajapat

Kota Greenfield Airport
Kota Greenfield Airport: डबल इंजन सरकार ने कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर शुक्रवार को जयपुर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एआईए) और राज्य सरकार के बीच एमओयू हुआ। कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर हुए एमओयू के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जल्द धरातल पर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम दिखेगा। राज्य सरकार ने बजट में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा की थी।
सीएम भजनलाल ने कहा कि लोगों को अत्याधुनिक हवाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण से प्रदेश में ना केवल पर्यटन को गति मिलेगी अपितु शिक्षा व व्यापारिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा। प्रदेश में जिस गति से सड़क व रेल मार्ग का विस्तार हो रहा है, उसी स्केल पर हवाई क्षेत्र पर फोकस किया जा रहा है। शिक्षा एवं उद्योगों की नगरी कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से हाडौती अंचल के लाखों निवासियों को हवाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। हमारी सरकार के संकल्प की सिद्वि में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी एयरपोर्ट के लिए किए विशेष प्रयास

उन्होंने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल की क्षमता का भी विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में इसकी क्षमता 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष है जो विस्तार के बाद बढ़कर 70 लाख प्रतिवर्ष हो जाएगी। उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष से आग्रह किया कि जयपुर एयरपोर्ट पर नए स्टेट टर्मिनल के लिए शीघ्र कार्य शुरू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उदयपुर हवाई अड्डे के विकास और विस्तार तथा उत्तरलाई (बाड़मेर) हवाई अड्डे पर स्थाई सिविल एन्क्लेव एवं अप्रोच रोड के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए विशेष प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार का कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए नकारात्मक रवैया रहा जिसके कारण इस प्रोजेक्ट में देरी हुई। लेकिन अब हमारी सरकार इस एयरपोर्ट का कार्य समय पर पूरा करते हुए इसे जनता को समर्पित करेगी।

मीटिंग में ये नेता व अधिकारी रहे मौजूद

कोटा के प्रस्तावित नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर शासन सचिवालय में दोपहर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसके बाद एआईए और राज्य सरकार के बीच एमओयू हुआ। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री एसीएस शिखर अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि कोटा एयरपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके लिए लंबे समय से प्रयास जारी थे। कोटा शहर के निकट शम्भूपुरा में 439 हैक्टेयर में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Chandipura Virus: राजस्थान में एक और खतरनाक वायरस की एंट्री, 5 दिन में 4 बच्चों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

एयरपोर्ट अथॉरिटी का लक्ष्य-2 साल में पूरा हो काम

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों दिल्ली में एयरपोर्ट को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली थी। इसमें नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के संबंध में समीक्षा की थी। इसके बाद जल्द एमओयू करने की बात हुई थी।

यह भी पढ़ें

नए राज्य की मांग पर भजनलाल सरकार ने विधानसभा में कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कोटा में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि डबल इंजन की सरकार बना दो, मैं कोटा में एयरपोर्ट बनाने की गारंटी दे रहा हूं। डीपीआर बनाने का काम पहले ही शुरू हो गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी का लक्ष्य है कि निर्माण कार्य प्रारंभ होने के दो वर्ष के भीतर कार्य पूरा कर कोटा एयरपोर्ट को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा।

Hindi News / Kota / Rajasthan : कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर हुआ MOU, सीएम भजनलाल बोले-जल्द धरातल पर दिखेगा…

ट्रेंडिंग वीडियो