रामगंजमंडी में गुरुवार को दो बार बरसात आई। पहली बार साढ़े तीन बजे पांच मिनट बूंदाबांदी से सडकें गीली हो गई। इसके बाद धूप खिली। शाम को चार बजकर चालीस मिनट पर दूसरी बार बरसात होने से पहले तेज हवाएं चली। इसके बाद करीब आधा घंटे बरसात हुई।
लोगों को मिली राहत
सितंबर माह के अंतिम दिनों में अभी तेज धूप निकल रही है। गर्मी से परेशान लोगों को इस बरसात से मौसम में आने वाले बदलाव से अब राहत मिलने की आस बंधी है।
इधर बढ़ी परेशानी
क्षेत्र में इन दिनों फसल कटाई का सिलसिला चालू हो गया। गुरुवार को होने वाली बरसात से फसल कटाई के इंतजार में खड़ी उडद की फ़सल का पका हुआ दाना बरसात से भीगने के बाद तेज धूप निकलने पर तड़क कर खेत में गिरने की संभावना बनेगी जिसका नुकसान किसान को उठाना पड़ सकता है। सोयाबीन की खेत में खड़ी फसल से इस बरसात में कोई नुकसान फिलहाल नहीं होगा लेकिन जो किसान जिंस काटकर ढेरी करके फसल निकालने की जुगत में है उनको दिक्कत आएगी।