पर्दा डालते रहे मंत्री सदन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार कोटा जिले में स्वाइन फ्लू एवं डेंगू की रोकथाम के लिए संवेदनशील है। अतिरिक्त बजट एवं संसाधन उपलब्ध करा रहे। मच्छरों पर नियंत्रण के लिए फाॅगिंग कराई जा रही। संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह व शाम दो बार फोगिंग की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पतालों में अलग से आइसोलेशन सेल बनाई गई है एवं आईसीयू में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी है।
डेंगू से दो की मौत बुधवार को डेंगू से दो और लोगों की मौत हो गई। टिपटा निवासी सारा (25) की मंगलवार देर रात मौत हो गई। वहीं करवर बूंदी निवासी पुषा बाई (65) की एमबीएस में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुष्पा 19 अक्टूबर से एमबीएस में भर्ती थी। बुधवार को संभाग में डेंगू के 42 नए मामले सामने आए हैं। नए केस में कोटा के 37 व बूंदी के 5 डेंगू पॉजीटिव हैं।