scriptकोटा में बन सकता है मिनी सचिवालय, पुराने एयरपोर्ट की जमीन उपयुक्त | Mini secretariat can be built in Kota, old airport land is suitable | Patrika News
कोटा

कोटा में बन सकता है मिनी सचिवालय, पुराने एयरपोर्ट की जमीन उपयुक्त

पत्रिका ने शहर के लोगों को मन टटोला तो उनमें से ज्यादातर ने यही कहा, यहां आबादी नहीं बसाई जाए। इस जगह का उपयोग इस तरह से किया जाय, जिससे पूरे जिले और संभाग को लाभ मिले और साथ में हरियाली भी हो। यहां जो भी निर्माण हो वह पर्यावरण फ्रेंडली हो।

कोटाAug 22, 2021 / 10:43 am

Jaggo Singh Dhaker

dmofice.jpg
कोटा. कोटा को निकट भविष्य में नए एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। नया एयरपोर्ट बनने के बाद पुराने एयरपोर्ट की जगह के उपयोग को लेकर अच्छी कार्य योजना बनाने की जरूरत है। इस विषय को लेकर पत्रिका ने शहर के लोगों को मन टटोला तो उनमें से ज्यादातर ने यही कहा, यहां आबादी नहीं बसाई जाए। इस जगह का उपयोग इस तरह से किया जाय, जिससे पूरे जिले और संभाग को लाभ मिले और साथ में हरियाली भी हो। यहां जो भी निर्माण हो वह पर्यावरण फ्रेंडली हो। यहां पर शासन सचिवालय की तर्ज पर संभाग स्तर का मिनी सचिवालय बनाया जा सकता है। इसमें संभागीय स्तर के अधिकारियों के दफ्तर यहां शिफ्ट किए जा सकते हैं। संभाग स्तरीय सचिवालय हरियाली के बीच बने, जो पूरे देश में अपनी तरह का अनूठा हो। इस जगह पर जिला सत्र न्यायालय का नया भवन भी बनाया जा सकता है। अभी पुराने कोर्ट भवन में जगह का अभाव है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि सभी विभागों से मंजूरी मिल जाए तो दो से ढाई साल में मिनी सचिवालय भवन का निर्माण हो सकता है। कई जिला स्तरीय विभाग एेसे हैं जिनके पास खुद का भवन नहीं है। उन्हें भी यहां शिफ्ट किया जा सकेगा।
इस दिशा में करेंगे प्रयास: धारीवाल
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर मिनी सचिवालय बनाने के विषय को लेकर कहा कि कोटा जिले में बहुत से विकास कार्य हुए हैं, लेकिन कोटा में मिनी सचिवालय बनाने के बारे में किसी ने नहीं सोचा। संभाग में बारां और झालावाड़ जिले में मिनी सचिवालय बन चुके हैं। धारीवाल ने कहा, वे इस दिशा में प्रयास करेंगे।यह बात सही है कि कोटा में भी एक ऐसा मिनी सचिवालय बने, जिसमें जिला कलक्टर के सभी दफ्तर अन्य सरकारी विभाग संभागीय आयुक्त और आईजी कार्यालय के साथ जिला सत्र न्यायलय एक ही स्थान पर हो। पुराना एयरपोर्ट वाली जगह कोटा के बीचों-बीच होने के कारण इसके लिए उपयुक्त है। नया हवाई अड्डा बनने के बाद पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर मिनी सचिवालय बनाया जा सकता है। इस दिशा में प्रयास शुरू करेंगे। उम्मीद है इसमें सफलता मिलेगी। इसमें सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। यदि मिनी सचिवालय बना तो शहर के लोगों को काफी सुविधा होगी।

Hindi News / Kota / कोटा में बन सकता है मिनी सचिवालय, पुराने एयरपोर्ट की जमीन उपयुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो