स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर मिनी सचिवालय बनाने के विषय को लेकर कहा कि कोटा जिले में बहुत से विकास कार्य हुए हैं, लेकिन कोटा में मिनी सचिवालय बनाने के बारे में किसी ने नहीं सोचा। संभाग में बारां और झालावाड़ जिले में मिनी सचिवालय बन चुके हैं। धारीवाल ने कहा, वे इस दिशा में प्रयास करेंगे।यह बात सही है कि कोटा में भी एक ऐसा मिनी सचिवालय बने, जिसमें जिला कलक्टर के सभी दफ्तर अन्य सरकारी विभाग संभागीय आयुक्त और आईजी कार्यालय के साथ जिला सत्र न्यायलय एक ही स्थान पर हो। पुराना एयरपोर्ट वाली जगह कोटा के बीचों-बीच होने के कारण इसके लिए उपयुक्त है। नया हवाई अड्डा बनने के बाद पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर मिनी सचिवालय बनाया जा सकता है। इस दिशा में प्रयास शुरू करेंगे। उम्मीद है इसमें सफलता मिलेगी। इसमें सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। यदि मिनी सचिवालय बना तो शहर के लोगों को काफी सुविधा होगी।