scriptमौसम विभाग ने इन 4 संभागों में दिया अलर्ट, जानें कब विदा लेगा Monsoon 2024 | Meteorological Department Issued Alert In 4 Divisions Of Rajasthan Know Monsoon 2024 Farewell Date | Patrika News
कोटा

मौसम विभाग ने इन 4 संभागों में दिया अलर्ट, जानें कब विदा लेगा Monsoon 2024

Monsoon 2024 Update: मौसम विभाग के अनुसार डिप्रेशन कमजोर हो चुका है। जिससे अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। अगले कुछ दिन के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है हालंकि कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

कोटाSep 14, 2024 / 09:38 am

Akshita Deora

IMD Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है लेकिन आज से बारिश की गतिविधियां थम जाएगी। तेज बारिश से कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। भरतपुर-धौलपुर में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई है। कोटा में भी बारिश का दौर थम गया है।
मौसम विभाग के अनुसार डिप्रेशन कमजोर हो चुका है। जिससे अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। अगले कुछ दिन के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है हालंकि कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: राजस्थान से इस दिन होगी मानसून की विदाई! अगले 5 दिन इन जिलों में बारिश की संभावना

राजस्थान में इस बार मानसून की एंट्री निर्धारित समय 25 जून को हुई थी। जुलाई में मानसून की बारिश ने रफ्तार पकड़ी और दो अच्छे सिस्टम बने और खूब बारिश हुई। उसके बाद सावन में झमाझम बारिश होने से कोटा पूरा हो गया। हालात ये रहे कि बारिश का कोटा जो सितंबर के तीसरे-चौथे सप्ताह तक पूरा होता है, वो करीब एक महीने पहले 8 अगस्त को ही पूरा हो गया। भादो में भी अच्छे सिस्टम बन रहे हैं। इसके कारण कोटा शहर में अच्छी बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि धीरे-धीरे प्रदेश से मानसून विदाई ले सकता है।

Hindi News/ Kota / मौसम विभाग ने इन 4 संभागों में दिया अलर्ट, जानें कब विदा लेगा Monsoon 2024

ट्रेंडिंग वीडियो