scriptRajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत | Horrific Road Accident: Private Bus Hit Motorcycle 3 People Died With Father And Son | Patrika News
कोटा

Rajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत

Kota News: देर रात एक तेज रफ्तार निजी बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार 40 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय पुत्र और 18 वर्षीय अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।

कोटाOct 25, 2024 / 08:52 am

Akshita Deora

Road Accident: राजस्थान के कोटा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कोटा के अयाना थाना क्षेत्र के पास स्थित मध्यप्रदेश के ललितपुरा गांव के नजदीक हुआ। एक तेज रफ्तार निजी बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पिता-पुत्र और एक अन्य व्यक्ति कोटा के अयाना क्षेत्र के निवासी थे। हादसे के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवारजनों को इस घटना की सूचना मिलते ही उनके घर में मातम छा गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मामला मध्यप्रदेश के बड़ौदा पुलिस थाने में दर्ज किया गया। इस भीषण सड़क दुर्घटना ने न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: जुलूस में चांद-तारा लगा तिरंगा लहराया, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन, देर रात लिया बड़ा एक्शन

दरअसल देर रात एक तेज रफ्तार निजी बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार 40 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय पुत्र और 18 वर्षीय अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामे पर काबू पाया और शवों को बड़ौदा के अस्पताल में भेजा जहां आज सुबह पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को दिया जाएगा।

Hindi News / Kota / Rajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो