scriptआईटीआई में कितनी ट्रेड हैं, नहीं बता सके तकनीकी शिक्षा उपनिदेशक | Meeting of Labor Minister in Kota | Patrika News
कोटा

आईटीआई में कितनी ट्रेड हैं, नहीं बता सके तकनीकी शिक्षा उपनिदेशक

कोटा. श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने गुरुवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

कोटाSep 01, 2017 / 02:03 am

​Vineet singh

Meeting of Labor Minister in Kota

श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने गुरुवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

कोटा.

श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने गुरुवार को सर्किट हाउस में श्रम, रोजगार, कारखाना एवं बॉयलर, तकनीकी शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान जब सरकारी आईटीआई में ट्रेड बढ़ाने, फैकल्टी बढ़ाने की बात आई तो मंत्री ने तकनीकी शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा से सरकारी आईटीआई में संचालित ट्रेड के बारे में पूछा तो वे बगले झांकने लगे।

उन्होंने महिला अधिकारी की ओर इशारा कर दिया। इस पर मंत्री ने तंज कसा कि यह देखो, डायरेक्टर साहब को यह भी पता नहीं है कि आईटीआई में कितनी ट्रेड्स संचालित है। दूसरे कोने में बैठी महिला अधिकारी भी पूरा जवाब नहीं दे पाई। मंत्री के सामने बात बिगड़ती देख ब्वॉयज आईटीआई के प्राचार्य देवराज सिंह बीच में ही बोल उठे कि सरकारी आईटीआई में 13 ट्रेड संचालित है। उन्होंने ट्रेड के नाम बताए।
यह भी पढ़ें

Video: प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी के दावे को पूर्व मंत्री धारीवाल ने बताया झूठा

सिंह ने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं से लाभान्वित लोगों, बेरोजगारों के बारे में फीडबैक लिया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष आरके मेहता, कारखाना एवं बॉयलर विभाग के उप मुख्य निरीक्षक जेआर गौतम, सहायक मुख्य निरीक्षक अब्दुल सलीम अंसारी, श्रम निरीक्षक अजय व्यास, अनिल अग्रवाल, आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक मनोरथ सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

OMG! चालान काट रहे काॅस्टेबल को युवक ने जड़ा थप्पड़ 

श्रम कानून के अनुसार हो सेस वसूली
मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। निर्माण कार्यों पर श्रम कानूनों के अनुसार सेस की वसूली करने व समय-समय पर जांच कर नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के अधिकारियों को निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

OMG! कोटा में तेज हवा चली तो बंद हो जाएगा हैंगिंग ब्रिज 

अर्जित किया 8 करोड़ का सेस
संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप झा ने बताया कि जिले में 12 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 8 करोड़ का सेस अर्जित किया जा चुका है। भामाशाह श्रम पंजीयन योजना में 414 को, शुभ शक्ति योजना में 1103 को, छात्रवृति में 18 को, भवन निर्माण सहायता एंव 63 श्रमिक परिवारों को दुर्घटना योजना में सहायता राशि जारी की गई है।

Hindi News / Kota / आईटीआई में कितनी ट्रेड हैं, नहीं बता सके तकनीकी शिक्षा उपनिदेशक

ट्रेंडिंग वीडियो