scriptOMG : अस्पताल के जिस बैड पर थी युवती, उसे क्या पता आसपास ही थे कोरोना पॉजिटिव…. | mbs hospital kota : Woman corona infected in hospital | Patrika News
कोटा

OMG : अस्पताल के जिस बैड पर थी युवती, उसे क्या पता आसपास ही थे कोरोना पॉजिटिव….

सुकेत की महिला कोटा एमबीएस अस्पताल में हुई संक्रमित

कोटाMay 11, 2020 / 06:12 pm

Dhirendra

एमबीएस अस्पताल

एमबीएस अस्पताल

रामगंजमंडी. पैरों में सूजन की शिकायत लेकर उपचार कराने गई जिस महिला को कोटा एमीएस अस्पताल में ऑपरेशन के बाद भर्ती किया था वहां कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से वह भी कोरोना पोजिटिव आई है। चिकित्सालय के वार्ड में महिला के आसपास भर्ती अन्य मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं सुकेत सेक्टर में कार्यरत नर्स की पहली जांच नेगेटिव आई है। ऐसे में अब उसकी दूसरी जांच होगी। नर्स का कोटा में रहने वाला पति कोरोना पॉजिटिव आया है।
Read more : समर्थन मूल्य खरीद केन्द्रों पर प्रतिदिन अधिकतम 120 किसानों से हो सकेगी तुलाई..

ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रईस खान ने बताया कि पुराने चिकित्सालय के पीछे रहने वाली 25 वर्षीय महिला कुछ दिन पहले सुकेत चिकित्सालय में पैरों में सूजन की शिकायत लेकर आई तो उसे कोटा उपचार के लिए भेजने की बात कही थी। महिला में किसी तरह के कोरोना संबंधी लक्षण नहीं थे। कोटा सरकारी चिकित्सालय में उसका पैरों का ऑपरेशन हुआ। आपरेशन के बाद महिला कों चिकित्सालय में जिस वार्ड में रखा था वहां किसी कोरोना पोजिटिव रोगी के संपर्क में आने से वह पॉजिटिव आई। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
महिला की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली
सुकेत में 25 वर्षीय महिला के कोरोना पोजिटिव आने के बाद उप जिला कलक्टर चिमनलाल मीणा, उपाधीक्षक मनजीत सिंह सहित चिकित्साकर्मी महिला के घर पहुंचे। यहां पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि महिला को कुछ दिन पहले बुखार आया था। निजी चिकित्सालय में उसने उपचार कराया। महिला के पैरों मे सूजन भी थी। पैरो में सूजन ठीक नहीं होने पर यहां उपचार कराने चिकित्सालय पहुंची थी। जहां से उसे कोटा रेफर किया था। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सुकेत सेक्टर में स्क्रीनिंग कार्य करने वाली एक महिला के पति की खांसी जुकाम संबंधी शिकायत के आधार पर जांच कराई गई। नर्स की जांच रिपोर्ट तो नेगेटिव आई, लेकिन उसके पति की जांच पोजिटिव आई है। नर्स को अभी चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
संक्रमित पति की ट्रेवल हिस्ट्री
नर्स का पति कोटा में विज्ञान नगर में रहता है। नर्स के साथ स्क्रीनिग करने के लिए दोनों पति-पत्नी साथ में अक्सर जाते थे। पति कोरोना संक्रमित होने के बाद चिकित्सा विभाग ट्रेवल हिस्ट्री जुटा रहा है।
Read more : लॉक डाउन के बीच अच्छी खबर : लोकसभा अध्यक्ष बोले, देशभर के किसानों का सम्पूर्ण गेहूं खरीदेगी सरकार…

नहीं लगाई ड्यूटी
मुख्य ब्लॉक चिकित्साधिकारी रईस खान ने बताया कि खीमच में रहने वाली जिस नर्स की सुकेत सेक्टर में स्क्रीनिंग के लिए लगाया था। वह सड़क निर्माण कंपनी के तीन टापरी स्थित मुख्यालय पर कार्यरत होने व उसकी डयूटी वहां लगाने की बाते अफवाह है। चिकित्सा विभाग की तरफ से उसकी डयूटीं नहीं लगाई गई। चिकित्सा विभाग ने स्क्रीनिंग व सर्वे कार्य में तेज कर दिया है।
अब तक 35 पॉजिटिव
रामगंजमंडी क्षेत्र में छठे दिन सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत कोई कोरोना पोजिटिव नहीं आया, लेकिन सुकेत की महिला व सुकेत सेक्टर में कार्य करने वाली नर्स का पति कोरोना पोजिटिव आने से रोगियो की संख्या बढ़कर 35 हो चुकी है।

पुलिस ने फिर बेरिकेटस लगाए
रामगंजमंडी नगर के प्रमुख बाजारों व गलियों में हटाए गए बेरिकेटस फिर से लगने प्रारंभ हो गए हैं।
अक्सर कोटा आते-जाते हैं चिकित्सक

जिला प्रशासन ने सभी सरकारी विभागो में कार्यरत कर्मचारियों को अपने मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश दिए हुए हैं लेकिन यह निर्देश चिकित्सा विभाग के कार्मिकों पर प्रभावी नहीं होते। इसी कारण उनकी आवाजाही कोटा रामगंजमंडी के बीच बनी हुई है। पिछले दिनों निमाणा सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी मारी कार में घायल होने वाले चिकित्सक भी कोटा से रामगंजमंडी आ रहे थे।

Hindi News / Kota / OMG : अस्पताल के जिस बैड पर थी युवती, उसे क्या पता आसपास ही थे कोरोना पॉजिटिव….

ट्रेंडिंग वीडियो