मुकुन्दरा में होगी थर्टी फर्स्ट पार्टी
इधर, कोटा स्थित मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में बाघ आने वाले हैं। वन विभाग ने बाघों को लाने की तिथि भी 31 दिसम्बर तय की है। शुरुआत में मुकुन्दरा में एक नर व एक मादा बाघ लाए जाएंगे। दोनों को एनक्लोजर में छोड़ा जाएगा। कुछ दिन उनका यहां के वातावरण के अनुकूल होने का समय है। जब दोनों बाघ यहां अच्छे से एडजस्ट हो जाएंगे तो अगले साल के शुरुआती माह में एक मादा बाघिन यहां और छोड़ी जाएगी।
मुकुन्दरा में टाइगर लाने की तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं। कोटावासी भी बेसब्री से बाघों के आने का इंतजार कर रहे हैं। वन विभाग ने मुकुन्दरा में आने वाले बाघों को देखते हुए ग्रामीणों को विस्थापित करने की पूरी तैयारी कर ली है। फिलहाल वन विभाग रिजर्व की दीवार बनवा रहा है, ताकि बाघ घूमते हुए सड़क पर नहीं आ जाएं।
वन विभाग ने पिछले एक साल में यहां हरिण, चिंकारा, चीतल आदि पर्याप्त मात्रा में छोड़े हैं। पिछले दिनों कोटा चिडिय़ाघर व अजमेर से करीब 50 चीलत लाकर यहां छोड़े गए थे।