scriptऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की जनसुनवाई में तीन कर्मचारियों को लगा लापरवाही का ‘करंट’, निलंबन के निर्देश | Kota News: 3 employees suspended during public hearing of Energy Minister Heeralal Nagar | Patrika News
कोटा

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की जनसुनवाई में तीन कर्मचारियों को लगा लापरवाही का ‘करंट’, निलंबन के निर्देश

Kota News: ऊर्जा मंत्री ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सांगोद एसडीओ कार्यालय में कार्यरत सूचना सहायक संदीप नागर, जूनियर असिस्टेंट सुदर्शन राजावत एवं तहसील सांगोद कार्यालय के जूनियर क्लर्क विशाल गोचर को निलंबित करने के निर्देश दिए

कोटाSep 22, 2024 / 12:39 pm

Rakesh Mishra

Public hearing of Energy Minister Hiralal Nagar
Kota News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सांगोद में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कार्य में लापरवाही की शिकायत पर तीन कार्मिकों को निलंबित करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने जनसुनवाई में 390 से अधिक परिवादों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने उज्ज्वला योजना के तहत 5 किलो क्षमता के सिलेंडर के स्थान पर और अधिक क्षमता का सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने एचपीसीएल के सेल्स मैनेजर से बात की। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर समाधान के लिए केन्द्रीय स्तर पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई में कई ग्रामीणों ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दुर्व्यवहार और काम नहीं करने की शिकायत की। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सांगोद एसडीओ कार्यालय में कार्यरत सूचना सहायक संदीप नागर, जूनियर असिस्टेंट सुदर्शन राजावत एवं तहसील सांगोद कार्यालय के जूनियर क्लर्क विशाल गोचर को निलंबित करने के निर्देश दिए। मंत्री नागर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी दतर आने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनसुनवाई में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम अडूसा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष ओम मेहता ने भी विचार व्यक्त किए।

‘स्वच्छता को लेकर बदलनी होगी मानसिकता’

कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि साफ-सफाई की जिमेदारी सिर्फ सफाई मित्रों की ही नहीं है। अपने घर के साथ अपने गांव एवं शहर को स्वच्छ रखने का दायित्व हम सबका है। अगर हम गंदगी फैला सकते हैं तो उसकी सफाई को लेकर भी हमें अपनी सोच बदलनी होगी। सबके सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छता के सपने को साकार किया जा सकता है। वे शनिवार को यहां नगर पालिका की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बीते दस साल में देश में स्वच्छता को लेकर नई क्रांति आई है। लोगों की सोच में बदलाव आया है। शहरों के साथ अब गांव भी स्वच्छ हो रहे हैं। लेकिन कुछ कमी है जिसमें सुधार की जरूरत अब भी है। इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र में सफाई कार्य में लगे स्वच्छता मित्र कार्मिकों का स्वागत एवं समान किया। समारोह में जिला प्रमुख मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, उपाध्यक्ष राहत बेगम, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी लोगों को ऊर्जा मंत्री ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

निकाली रैली, किया पौधरोपण

समारोह के बाद स्कूली बच्चों ने लोगों को साफ-सफाई को लेकर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। ऊर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। बाद में सभी ने पौधरोपण भी किया। पालिका के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार दाधीच समेत अन्य भाजपा व कांग्रेस पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रतिपक्ष नेता रामावतार वर्मा व महामंत्री बुद्धिप्रकाश राठौर ने किया।

Hindi News / Kota / ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की जनसुनवाई में तीन कर्मचारियों को लगा लापरवाही का ‘करंट’, निलंबन के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो