कोटा

Unique: राजस्थान के इस जिले में है मवेशियों के लिए चौकियां, पुलिस जाप्ता भी रहता है तैनात

Kota News: आपने अब तक इंसानों के लिए चौकियों की बात तो सुनी होगी, लेकिन राजस्थान में एक जिला ऐसा है, जहां मवे​शियों के लिए भी चौकियां है।

कोटाAug 10, 2024 / 12:41 pm

Mukesh

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ajab-Gajab: आपने अब तक इंसानों के लिए चौकियों की बात तो सुनी होगी, लेकिन राजस्थान में एक जिला ऐसा है, जहां मवे​शियों के लिए भी चौकियां है। जी हां ! यह जिला विदेश में नहीं, ब​ल्कि अपने देश भारत में ही है।

इसलिए बनाई चौकियां

राजस्थान के कोटा जिले में पहली बार मवे​​शियों के लिए चौकियां बनाई गई है। ये चौकियां नगर निगम कोटा उत्तर ने कोटा में शहर के बाहर से मवे​शियों पर रोक लगाने के लिए स्थापित की है। इन चौकियां पर पुलिस जाप्ता और श्रमिक भी तैनात किए गए है।
दरअसल, नगर निगम कोटा उत्तर ने ऐसा कदम अपने क्षेत्राधिकार से सटे गांवों से आने वाले मवे​शियों के प्रवेश को रोकने के लिए उठाया है। विभिन्न इलाकों में चौकियां स्थापित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

Exam news : सावधान ! ये गलती की तो परीक्षा देने से हो सकते हैं वंचित

नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि निगम क्षेत्राधिकार में सटे गांवों से आने वाले मवे​शियों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिए निगम ने केशवराय पाटन रोड, बल्लोभ रोड, धाकड़खेड़ी व बांरा रोड पर चौकियां स्थापित की है।
भार्गव ने बताया कि सतत निगरानी के लिए राउंड द क्लॉक पुलिस जाप्ता व कर्मचारी और श्रमिक तैनात किए गए है। आयुक्त ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की ओर से निगम क्षेत्र में मवे​शियों को छोड़े जाने वाले के ​खिलाफ निगम प्रशासन की ओर से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Kota / Unique: राजस्थान के इस जिले में है मवेशियों के लिए चौकियां, पुलिस जाप्ता भी रहता है तैनात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.