कोटा. लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार उस तारीख का ऐलान हो गया जिस दिन शहर की सरकार बनाने के लिए जनता मतदान करेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा वार्डो की वर्ग और जातिगत लॉटरी निकालने के बाद गुरूवार को कोटा नगर निगम चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है।
1. 5 अप्रैल को होंगे उत्तर और दक्षिण निगम के लिए चुनाव 2. 7 अप्रेल को होगी मतगणना 3. 19 मार्च को लोक सूचना जारी होगी 4. 23 मार्च को सुबह 10 से 3.30 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे 5. 24 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी 6. 26 मार्च को नाम वापसी हो सकेगी 7. 27 मार्च को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा 9. 2,50,000 होगी चुनाव खर्च की सीमा
दिग्गज नेताओं की जमीन हिली जिला निर्वाचन विभाग की ओर से से बुधवार को कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्डों की वर्ग और जातिगत आधार पर आरक्षण की लॉटरी निकाल दी है। सबसे पहले उत्तर निगम की लॉटरी निकाली गई। इसके बाद दक्षिण निगम की लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के बाद कई नेताओं की राजनीतिक जमीन हिल गई है। उनका वार्ड आरक्षित होने के कारण अब अन्य वार्ड में जमीन तलाशनी होगी। उधर कोटा उत्तर निगम में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के पुत्र अमित धारीवाल की सक्रियता बढऩे से राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं गरमा गई है। अमित धारीवाल ने उत्तर निगम की लॉटरी में भी खासी दिलचस्पी दिखाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर ओम कसेरा की मौजूदगी में अतिरिक्त शहर जिला कलक्टर आर.डी. मीणा, निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है।
Hindi News / Kota / लम्बे इंतजार के बाद बजा चुनावी बिगुल, निगम चुनावों की तारीखें हुई घोषित