href="https://www.patrika.com/kota-news/kota-jaipur-air-fare-and-time-table-1-1725129/" target="_blank" rel="noopener">यहां देखिए
href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा– href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर हवाई सेवा के किराए से लेकर टाइम टेबल तक की हर जानकारी सफल रहा ट्रायल इंट्रा स्टेट विमान सेवा पॉलिसी के तहत निजी कंपनी सुप्रीम एविएशन ने गुरुवार को href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर– href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा– href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर के बीच ट्रायल सफल रहा। href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर से सुप्रीम एविशन के नौ सीटर विमान ने ट्रायल रन के लिए दोपहर ढ़ाई बजे उड़ान भरी और करीब सवा तीन बजे href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इस विमान ने href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा एयरपोर्ट पर 15 मिनट रुकने के बाद वापस href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर के लिए उड़ान भरी। ट्रायल सफल रहने के बाद आज मुख्यमंत्री href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा और href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर के बीच नियमित हवाई सेवा का विधिवत शुभारंभ करेंगी।
यह रहेगा फ्लाइट शिड्यूल सुप्रीम एविएशन की ओर से जारी किए गए शिड्यूल के मुताबिक नौ सीटर चार्टड प्लेन
जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2 बजे
कोटा के लिए उड़ेगा और 45 मिनट में सफर पूरा कर 2.45 बजे
कोटा एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। 15 मिनट के ब्रेक के बाद विमान दोपहर 3 बजे वापस
जयपुर के लिए उड़ जाएगा। रविवार को छोड़ कर सप्ताह के बाकी छह दिन
कोटा वासियों को हवाई सेवा मिलेगी। ट्रॉयल रन के दौरान हवाई अड्डे पर सांसद आेम बिरला, विधायक संदीप शर्मा, हीरालाल नागर समेत कई जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बुकिंग के लिए उमड़े लोग कोटा से विमान सेवा शुरू होने से शहरवासी खुश नजर आए। पहली उड़ान में पहली सीट बुक कराने वाले बोरखेड़ा के आरके नगर निवासी अब्दुल शरीफ ने बताया कि शुक्रवार को
जयपुर में बिजनेस मिटिंग है, इसलिए पहली उड़ान का टिकट बुक कराया है। ट्रायल रन के दौरान
जयपुर से
कोटा आए लोगों ने बताया कि उड़ान पूरी तरह सुरक्षित है। विमान की सीटें और इंटीरियर बेहद आकर्षक हैं। बड़े विमानों की अपेक्षा इसमें सीट आमने-सामने होने से बात करने में आसानी हुई।