पति ने प्रेस कांफ्रेंस में बयां किया अपना दर्द
करौली जिले के नादौती तहसील के गांव रोंसी निवासी मनीष मीणा ने बुधवार को कोटा में पत्रकार वार्ता में बताया कि उसकी शादी 2022 में सवाईमाधोपुर निवासी सपना मीणा से हुई थी। मनीष ने आरोप लगाया कि 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर से वर्ष 2019 में ग्रुप-डी की भर्ती निकली थी, जिसमें उसकी पत्नी सपना मीणा ने ऑनलाइन आवेदन किया था, आवेदन करते समय अभ्यर्थी ने फोटो, साइन और फिंगर मिक्सिंग करके लगाए थे। 2023 में रेलवे की परीक्षा हुई। इसमें सपना मीणा ने अपने रिश्तेदार, जो कि रेलवे का कर्मचारी है से मिलीभगत कर 15 लाख रुपए में दूसरी लड़की का डमी कैंडिडेट के रूप में लिखित परीक्षा, वेरिफकेशन एवं मेडिकल करवाया।Rajasthan News : ROIA की बजट पूर्व बड़ी मांग, सरसों से मंडी शुल्क व किसान कल्याण सैस खत्म करे सरकार
बर्खास्त करने की जगह किया सिर्फ निलम्बन
इसके बाद उसकी पत्नी सपना मीणा सीधे 25 अप्रेल 2023 को ट्रेनिंग करने हरियाणा के सिरसा गई। ट्रेनिंग के बाद सपना ने बीकानेर में ज्वॉइनिंग दी, वहां से उसने म्युचल ट्रांसफर करवाकर 2024 में कोटा डिवीजन सीएनडब्ल्यू कंट्रोल कोटा में ट्रांसफर करवा लिया। मामले की शिकायत के बावजूद रेलवे इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। सपना को बर्खास्त कर कड़ी कार्रवाई करने के बजाए केवल निलम्बन किया गया है।Rajasthan News : सरकारी स्कूलों में नहीं ला सकेंगे बिस्किट के पैकेट व प्लास्टिक के गिलास, आदेश जारी
मामले की विस्तृत जांच जारी
चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी सपना मीणा के परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयनित होने की उसके पति ने शिकायत की है। महिला बीकानेर से ट्रांसफर होकर कोटा आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक जांच के बाद महिला को निलम्बित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।सौरभ जैन, सीनियर डीसीएम, कोटा रेल मंडल