बड़ी खबर: कोटा एयरपोर्ट के लिए अब मिशन ‘ओम-शांति’, 12 लाख लोगों का सपना सच करने को एक हुए राजस्थान के दो दिग्गज
नगर विकास न्यास ( kota Uit ) में हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित जगह का टोटल सर्वे करने की प्रक्रिया चल रही है। बूंदी जिले के जाखमुंड, रामपुरिया और तुलसा गांव की करीब 2745 बीघा जमीन नए हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित है। उच्च स्तर से पहल होने के बाद कई दिनों से टोटल सर्वे की प्रक्रिया चल रही है। इस सर्वे में प्रस्तावित जगह पर क्या-क्या स्ट्रेक्चर बना हुआ है और जमीन की क्या स्थिति है, इसका अंकन किया जा रहा है। शंभुपुरा के पास नया हवाई अड्डा बनने के बाद कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के अलावा चित्तौडगढ़़ और भीलवाड़ा जिले के लोग भी हवाई सेवा का उपयोग करेंगे। यहां से भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़़ जिले के लिए रोड कनेक्टिविटी अच्छी है।
परीक्षा देने आया छात्र को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ जमकर ‘धो डाला’, लात-घूंसों की कर दी बरसात, कोटा में मचा बवाल
दिल्ली में प्रक्रिया शुरू
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गत 21 जुलाई को कोटा आए थे, तब उन्होंने कहा, अगस्त माह में नए हवाई अड्डे के लिए संयुक्त सर्वे होने की संभावना है। दिल्ली जाने के बाद उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से कोटा में नया हवाई अड्डा बनाने के बारे में चर्चा की, इसके बाद दिल्ली में भी हलचल शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी कोटा को हवाई सेवा से जोडऩे में रुचि ली है। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने संसद में इस बारे में व्यक्तव्य दिया।
कोटा में दिनदहाड़े बालिका का अपहरण कर ले जा रहे बाबाओं को लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई, शहर में मचा बवाल
सरकार को एयरपोर्ट से संबंधित जानकारी भेज दी हैराज्य सरकार को नए हवाई अड्डे के संबंध में जो जानकारी मांगी गई थी वह भिजवा दी है। इसके बाद संयुक्त सर्वे होना प्रस्तावित है।
मुक्तानंद अग्रवाल, जिला कलक्टर, कोटा
आर.डी. मीणा, विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास