scriptRailway News : जानें ! रेलवे ने किस ट्रेन का बदला शेड्यूल | Know which train's schedule has been changed by the Railways | Patrika News
कोटा

Railway News : जानें ! रेलवे ने किस ट्रेन का बदला शेड्यूल

रेलवे की ओर से सप्ताह में छः दिन चलने वाली अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर डेमु के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

कोटाSep 15, 2024 / 06:49 pm

Mukesh

Railway News

कोटा होकर गुजरती ट्रेन का फाइल फोटो।

Indian News : रेलवे की ओर से सप्ताह में छः दिन चलने वाली अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर डेमु के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी डेमु16.09.2024 से अजमेर से अपने निर्धारित समय 7.00 बजे रवाना होकर 2.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 2.25 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09606, गंगापुर सिटी- अजमेर डेमु16.09.2024 से गंगापुर सिटी से अपने निर्धारित समय 3.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 2.50 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित समय 11.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।

Hindi News / Kota / Railway News : जानें ! रेलवे ने किस ट्रेन का बदला शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो