परीक्षा के लिए राजस्थान में 16 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर शामिल है।
विद्यार्थियों के लिए सुझाव
– विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी।
– विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।
– विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।
सीबीएसई बोर्ड व जेईई मेन चौथे सेशन की परीक्षा एक-एक दिन के अंतराल में
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं और इम्प्रूवमेंट की परीक्षा दे रहे हैं। वे विद्यार्थी परेशानी में हैं, क्यों की बोर्ड की परीक्षा व जेईई मेन के चौथे सेशन की परीक्षा एक दिन के अंतराल में है। उनके दोनों परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र अलग-अलग शहरों में हैं, क्योंकि 26 से 2 सितंबर के मध्य जेईई मेन करवाई जा रही है, जबकि 12 बोर्ड भी 25 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। 25 अगस्त को इंग्लिश 28 को फि जिकल एजुकेशन, 3 सितंबर को कैमिस्ट्री की परीक्षा होगी।