scriptदोस्त से मिलने जयपुर से कोटा आई किशोरी, ‘साथी’ ने किया दगा | Jaipur resident molested in Kota, case registered | Patrika News
कोटा

दोस्त से मिलने जयपुर से कोटा आई किशोरी, ‘साथी’ ने किया दगा

कोटा. जयपुर से एक किशोरी अपने दोस्त से मिलने कोटा आई, लेकिन दोस्त का साथी उसे बहलाकर अपने साथ ले अया और छेड़छाड़ की। किशोरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। बाद में उसे बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया गया।

कोटाAug 09, 2021 / 11:47 pm

Deepak Sharma

दोस्त से मिलने जयपुर से कोटा आई किशोरी, 'साथी' ने किया दगा

कोटा. जयपुर से एक किशोरी अपने दोस्त से मिलने कोटा आई, लेकिन दोस्त का साथी उसे बहलाकर अपने साथ ले अया और छेड़छाड़ की।

कोटा. जयपुर से एक किशोरी अपने दोस्त से मिलने कोटा आई, लेकिन दोस्त का साथी उसे बहलाकर अपने साथ ले अया और छेड़छाड़ की। किशोरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। बाद में उसे बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया गया।
बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग में दौसा निवासी किशोरी ने बताया कि वह जयपुर में रह रही है। अजमेर निवासी एक लड़के से उसकी दोस्ती है। दोनों को कोटा में मिलना था, लेकिन किसी बात से नाराज होकर लड़के ने किशोरी से बात करना बंद कर दिया। किशोरी उससे मिलने के लिए 7 अगस्त को कोटा आ गई। यहां उसे दोस्त का साथी मिला और उसे लेकर परिचित के घर ले गया। जहां तीनों ने शराब पी और खाना खाया। नशे में साथी ने किशोरी से छेड़छाड़ की। दूसरे दिन उसे शहर में घुमाया और अकेला छोड़ दिया। बाद में किशोरी ने शहर पुलिस को रिपोर्ट दी। आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने एससी व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज आरोपी को तलाश रही है। किशोरी को राजकीय बालिका गृह नाता में अस्थायी आश्रय दिया गया है।

Hindi News / Kota / दोस्त से मिलने जयपुर से कोटा आई किशोरी, ‘साथी’ ने किया दगा

ट्रेंडिंग वीडियो