एमबीएस अस्पताल में दवा काउंटर पर खड़े मरीज के पिता की जेब से पर्स चोरी हो गया। पीडि़त ने चोरी की रिपोर्ट नयापुरा थाने में दी है। पीडि़त खेड़ली फाटक निवासी गजेन्द्र प्रजापित बेटे को दिखाने कान, नाक गला विभाग में दिखाने आया था। चिकित्सक को दिखाने के बाद दवा काउंटर पर लाइन में लग गया। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने जेब में रखा पर्स चुराकर ले गया। उन्होंने बताया कि पर्स में 2500 रुपए नगद, आधार कार्ड, बाइक की वाहन स्टैण्ड की पर्ची रखी थी। पीडि़त ने तुरंत एमबीएस चौकी पर इसकी जानकारी दी तो उसे नयापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने भेज दिया।