IMD Latest Update: प्रदेशभर में मौसम लगातार बदल रहा है। राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज के लिए डबल अलर्ट जारी हुआ है। 15 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए शीत लहर, अति शीत लहर, शीत दिन और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
कोटा•Jan 22, 2024 / 10:07 am•
Akshita Deora
Weather forecast प्रदेशभर में मौसम लगातार बदल रहा है। राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज के लिए डबल अलर्ट जारी हुआ है। 15 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए शीत लहर, अति शीत लहर, शीत दिन और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में रविवार की सुबह घना कोहरा था। विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही। अलवर जिले में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लुढककर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान शनिवार की तुलना में 3 डिग्री सेल्सियस गिरा है।
15 जिलों में डबल अलर्ट
मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और सीकर में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए शीत लहर, अति शीत लहर, शीत दिन और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, सवाईमाधोपुर, कोटा, करौली, दौसा और भीलवाड़ा में येलो अलर्ट जारी करते हुए शीत लहर और घने कोहरे की संभावना जताई है।
Hindi News / Kota / IMD का Double Alert, मौसम विभाग की चेतावनी, 7 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट घोषित