scriptIMD ने कर दी भविष्यवाणी, जानें क्या दिवाली पर होगी बारिश ? | IMD Diwali Fest Weather Prediction And No Heavy Rain Alert In Rajasthan From Meteorological Department Weather Update Till November | Patrika News
कोटा

IMD ने कर दी भविष्यवाणी, जानें क्या दिवाली पर होगी बारिश ?

IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार इस बार बारिश के बाद ठंड भी लोगों को परेशान करने वाली है। विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

कोटाOct 28, 2024 / 08:47 am

Akshita Deora

weather

weather

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम शुष्क रहने से दिन में हल्की गर्मी महसूस होने लगी है वहीं, रात को ठंडक का अहसास हो रहा है। प्रदेश के 14 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम हो गया है। इसी प्रकार दिन का तापमान प्रदेश में 40 डिग्री के पास पहुंच रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार- चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है।

दिवाली तक नहीं होगी बारिश


वहीं मौसम विभाग ने 2 नवंबर तक आसमान मुख्य्तः साफ़ रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। किसी भी जिले को लेकर विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में दीपावाली तक मौसम साफ़ रहेगा और कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि धीरे-धीरे रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी जिसके असर से कुछ जिलों में सर्दी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने चला बड़ा दांव, गायों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड


मौसम विभाग के अनुसार इस बार बारिश के बाद ठंड भी लोगों को परेशान करने वाली है। विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। जो पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Hindi News / Kota / IMD ने कर दी भविष्यवाणी, जानें क्या दिवाली पर होगी बारिश ?

ट्रेंडिंग वीडियो