scriptIMD Rain Alert: राजस्थान के इन 4 संभागों में होगी बारिश | IMD Big Alert: Rajasthan Monsoon Update Of Heavy Rain Create Havoc In Next 36 Hours | Patrika News
कोटा

IMD Rain Alert: राजस्थान के इन 4 संभागों में होगी बारिश

Heavy Rain: मौसम केन्द्र के अनुसार, वेलमार्क लो प्रेशर आज पुन: तीव्र होकर डिप्रेशन बन गया है। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में पश्चिमी यूपी की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।

कोटाOct 25, 2024 / 08:37 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

IMD Alert: हाड़ौती अंचल के बारां जिले में अच्छी बरसात हुई। बारां शहर समेत जिलेभर में बरसात का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बरसात से जनजीवन के साथ फसलों में भी नुकसान की स्थिति बनती जा रही है। बुधवार को सर्वाधिक बरसात छीपाबड़ौद में दर्ज की गई है। छीपाबड़ौद में 86 एमएम, अटरू में 50, बारां में 30, मांगरोल में 26, अन्ता में 23, शाहाबाद में 22, छबड़ा में 22, किशनगंज में 12 एमएम बरसात दर्ज की गई। कोटा शहर में सुबह मौसम साफ रहा। शाम को बादल छाए रहे, लेकिन बरसात नहीं हुई। बूंदी और झालावाड़ में बादल छाए रहे।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी

दो दिन तेज बारिश की संभावना

मौसम केन्द्र के अनुसार, वेलमार्क लो प्रेशर आज पुन: तीव्र होकर डिप्रेशन बन गया है। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में पश्चिमी यूपी की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर अगले 36 घंटे यानी 12 और 13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है।

Hindi News / Kota / IMD Rain Alert: राजस्थान के इन 4 संभागों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो