पहली बार होगा ऑनलाइन एग्जाम आईआईटी कानपुर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक JEE Advance 2018 का एग्जाम पहली बार ऑनलाइन होगा। अभी तक यह परीक्षा सिर्फ ऑफलाइन मोड में होती थी। आईआईटी कानपुर जल्द ऑनलाइन फॉर्म और अन्य कार्यक्रम जारी करेगा। देश के विभिन्न आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा होती है। इसमें सीबीएसई की जेईई मेन में उत्तीर्ण करीब 2.24 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। इस साल आईआईटी मद्रास ने यह परीक्षा कराई थी। अगले वर्ष के लिए आईआईटी कानपुर को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
40 फीसदी कोटा के छात्र करते हैं इन सीटों पर कब्जा जेईई एडवांस में 40 फीसदी सफलता कोचिंग नगरी कोटा की होती है। जेईई मेन परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देते हैं। इसमें से 2.24 लाख विद्यार्थियों का चयन होता है। इनका दाखिला आईआईटी समेत अन्य कॉलेजों में होता है। इन दिनों कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। भले ही, इस बार कोटा को जेईई एडवांस का सेंटर नहीं मिला हो, लेकिन कोचिंग संस्थानों ने सेंटर की आस लिए स्टूडेंट्स की ऑनलाइन परीक्षा करवाने के लिए कम्प्यूटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कई कोचिंग संस्थानों में कम्प्यूटर सेटअप बनना शुरू कर दिया है।