कोटा

Indian Railway : इन ट्रेनों में करना हैं सफर, तो चेक कर लें नया टाइम-टेबल

रेल प्रसाशन की ओर से कोटा से हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं कोटा-बड़ोदरा एक्सप्रेस का कुछ स्टेशनों पर समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

कोटाSep 06, 2024 / 10:55 pm

Mukesh

ट्रेन का फाइल फोटो।

Railway News : रेल प्रसाशन की ओर से कोटा से हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं कोटा-बड़ोदरा एक्सप्रेस का कुछ स्टेशनों पर समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19820 कोटा-बड़ोदरा एक्सप्रेस का कुछ स्टेशनों पर समय-सारणी में बदलाव किया गया है, जो 13 सितम्बर से प्रभावी होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस का कोटा और केशवराय पाटन स्टेशनों पर समय-सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है, जो 4 नवम्बर से लागू होगा।

1. गाड़ी संख्या 19820 कोटा-बड़ोदरा एक्सप्रेस का कुछ स्टेशनों पर समय-सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है। इस गाड़ी का परिवर्तित समय-सारणी दिनांक 13 सितम्बर, 2024 से प्रभावी होगा।
कोटा स्टेशन से प्रस्थान समय सुबह 10.30 बजे के स्थान पर 10.15 बजे, डकनिया तलाव आगमन/प्रस्थान 10.45/10.50 बजे के स्थान पर 10.30/10.35 बजे, दाढ देवी 10.59/11.00 बजे के स्थान पर 10.42/10.43 बजे, अलनिया 11.09/11.10 बजे के स्थान पर 10.51/10.52 बजे, रावथा रोड़ 11.24/11.25 बजे के स्थान पर 11.04/11.05 बजे, दरा 11.39/11.40 बजे के स्थान पर 11.18/11.20 बजे, कंवलपुरा 11.50/11.51 बजे के स्थान पर 11.29/11.30 बजे, मोड़क 11.59/12.00 बजे के स्थान पर 11.44/11.45 बजे, रामगंजमंडी 12.20/12.25 बजे के स्थान पर 12.05/12.10 बजे, झालावाड़ रोड 12.44/45 बजे के स्थान पर 12.23/12.25 बजे, धुवांखेड़ी 12.59/13.00 बजे के स्थान पर 12.34/12.35 बजे, भवानीमंडी 13.15/13.20 के स्थान पर 12.50/12.55 बजे, कुरलासी 13.30/13.31 बजे के स्थान पर 13.09/13.10 बजे, गरोठ 13.40/13.41 बजे के स्थान पर 13.23/13.25 बजे, शामगढ़ 13.50/13.55 बजे के स्थान पर 13.40/13.45 बजे, सुवासरा 14.08/14.10 बजे के स्थान पर 13.58/14.00 बजे, नाथुखेरी 14.16/14.17 बजे के स्थान पर 14.06/14.07, चौमहला 14.30/14.35 बजे के स्थान पर 14.20/14.25 बजे , तलावली 14.42/14.43 बजे के स्थान पर 14.31/14.33 बजे, थूरिया 14.54/14.55 बजे के स्थान पर 14.44/14.45 बजे, विक्रमगढ़ आलोट 15.03/15.05 बजे के स्थान पर 14.58/15.00 बजे एवं लूनी रिछा 15.44/15.45 बजे के स्थान पर 15.39/15.40 बजे करेगी। इस गाड़ी का शेष महिदपुर से वड़ोदरा तक के स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2. गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस का केवल कोटा एवं केशोराय पाटन स्टेशनों पर समय-सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है। इस गाड़ी का परिवर्तित समय-सारणी दिनांक 04 नवम्बर,2024 से प्रभावी होगा। इस गाड़ी का कोटा से प्रस्थान समय सुबह 06.15 बजे के स्थान पर 06.10 बजे एवं केशवराय पाटन में आगमन/प्रस्थान 06.28/06.29 बजे के स्थान पर 06.23/06.25 बजे करेगी। इस गाड़ी का शेष सवाई माधोपुर से हजरत निजामुद्दीन तक के स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Indian Railway : इन ट्रेनों में करना हैं सफर, तो चेक कर लें नया टाइम-टेबल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.